धोनी से धोखाधड़ी करने वाले मिहिर दिवाकर नोएडा से गिरफ्तार, जयपुर रवाना किया

नई दिल्ली। महेन्द्र सिंह धोनी से धोखाधड़ी के आरोप के बाद उनके पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि धोनी ने मिहिर दिवाकर के खिलाफ 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था, जिसमें ये कार्रवाई की गई है। पुलिस ने मिहिर दिवाकर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420, 467, 468, 471 और 120बी के तहत ये कार्रवाई की है।

एमएस धोनी फिलहाल आईपीएल में सीएसके के लिए खेल रहे हैं। धोनी ने अरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वाश के खिलाफ रांची की अदालत में आपराधिक मामला दायर किया था। उन्होंने मिहिर दिवाकर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। शिकायत के अनुसार, दिवाकर ने जयपुर में एमएस धोनी के नाम से क्रिकेट एकेडमी खोलने के लिए डील की थी। हालांकि 15 अगस्त 2021 को एमएस धोनी ने मिहिर दिवाकर और सौम्या दास की कंपनी अरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौते को खत्म कर लिया था।

विधि एसोसिएट्स के माध्यम से एमएस धोनी का प्रतिनिधित्व करने वाले दयानंद सिंह ने दावा किया था कि अरका स्पोर्ट्स ने उन्हें धोखा दिया, जिसके कारण धोनी को 15 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ। धोनी के दोस्त सिमंत लोहानी, जिन्हें चित्तू के नाम से जाना जाता है, उन्होंने भी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि अरका स्पोर्ट्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के बाद मिहिर दिवाकर ने उन्हें धमकी दी और दुर्व्यवहार किया।

एमएस धोनी ने आरोप लगाया है कि समझौता खत्म करने के बाद भी दिवाकर ने उनके नाम का इस्तेमाल करना जारी रखा। इसके चलते एमएस धोनी संग 15 करोड़ रुपऐ से अधिक की कथित रूप से धोखाधड़ी की गई। अब इस मामले में मिहिर दिवाकर को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया और फिर जयपुर रवाना किया गया।