गोवा में नौसेना का लड़ाकू विमान MiG-29K क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

गोवा में भारतीय नौसेना का लड़ाकू विमान MiG-29K ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षण मिशन के लिए रवाना होने के तुरंत बाद MiG-29K लड़ाकू विमान गोवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राहत की बात ये है कि दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। कहा जा रहा है कि ट्रेनिंग के दौरान अचानक इंजन में आग लग गई।

नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि MiG-29K ट्रेनर विमान अशोर (गोवा) से उड़ान भर रहा था। इसी बीच एक पक्षी के टकराने के बाद इंजन में आग लग गई। विमान खुले क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। पायलट कैप्टन एम शोकखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव सुरक्षित बाहर निकले में कामयाब रहे हैं।

बता दे, इससे पहले मार्च 2019 में भारतीय वायुसेना का एक मिग 21 बायसन विमान (Mig 21 crash in rajasthan) राजस्‍थान में बीकानेर के शोभा सार की ढाणी इलाके में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया था। विमान का पायलट समय रहते विमान से निकलने में कामयाब रहा था।