मेक्सिको / कोरोना पीड़ित मां से जन्मे तीन प्री-मैच्योर नवजात, तीनों संक्रमित

कोरोना का संक्रमण पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ता जा रहा है। रोजाना लाखों लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे है। बता दे, दुनिया में अब तक 91 लाख 94 हजार 960 लोग कोरोना संक्रमण के चपेट में आ चुके है वहीं, 4 लाख 74 हजार 508 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया में कोरोना के सबसे अधिक केस अमेरिका में है। यहां करीब 23.70 लाख लोग इस वायरस के चपेट में आ चुके है वहीं, करीब 1.22 लाख लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। अफ्रीका महाद्वीप में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले दक्षिण अफ्रीका में हो गए हैं। यहां 1.01 लाख केस की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 1 हजार 991 लोगों की मौत हो चुकी है।

क्या कोरोना वायरस गर्भवती महिला से उसके बच्चे तक पहुंच सकता है? WHO ने दिया ये जवाब

उधर, मेक्सिको के सेन लुइस पोटोसी शहर में सोमवार को एक साथ जन्मे तीन बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए है। स्वास्थ्य सचिव मोनिका रांगेल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जन्म के दिन से ही तीनों बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव हालाकि, बच्चों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे। अब सवाल उठता है कि आखिर बच्चों तक संक्रमण कैसे पहुंचा। ऐसे में स्वास्थ्य सचिव मोनिका का कहना है कि हो सकता है कि नवजात में वायरस का संक्रमण डिलीवरी के तुरंत बाद हुआ हो।

नवजात में कोरोना के संक्रमण का यह पहला मामला नहीं है, लेकिन ये दुर्लभ है। मेक्सिको में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1 लाख 85 हजार 122 पहुंच चुके हैं। यहां कोरोना से अब तक 22 हजार 584 मौत हो चुकी हैं। वहीं, बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, नवजात में कोरोना का संक्रमण संक्रमित मां की कोख से गर्भनाल के जरिए बच्चे में पहुंच सकता है। अमेरिका के येल स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं के मुताबिक, गर्भनाल से कोरोना का संक्रमण फैलने का मामला भी सामने आ चुका है। ऐसे में कई सवाल हर गर्भवती महिला के जहन में उठते है कि आखिर कोरोना संकट के बीच कैसे खुद को और अपने बच्चें को संक्रमण से बचाए। ऐसे ही कुछ सवाल हम आपके लिए लेकर आए है जिनके जवाब WHO ने दिए है।