मेक्सिको / कोरोना का अनोखा केस, जन्म के साथ ही बच्चे निकले कोरोना पॉजिटिव, मां-बाप नेगेटिव, डॉक्टर हैरान

मेक्सिको में 17 जून को एक साथ तीन बच्चों का जन्म हुआ था। जन्म के साथ ही बच्चे कोरोना संक्रमित थे। अब डॉक्टर यह पता लगाने में लगे हुए है कि कि नवजातों में कोरोना का संक्रमण मां से हुआ या जन्म के बाद कहीं और से फैला। हालाकि, जांच कर रहे स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि नवजात में संक्रमण मां और पिता से नहीं फैला क्योंकि दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई। नवजातों के जन्म के समय यह आशंका जताई गई थी इनमें कोरोना का संक्रमण एसिम्प्टोमैटिक मां से फैला, लेकिन जांच में इसकी पुष्टि नहीं हुई।

मेक्सिको के सेन लुइस पोटोसी शहर में एक मां ने तीन नवजातों को जन्म दिया था। जिनमें दो लड़के और एक लड़की थी। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, जन्म के 4 घंटे के बाद नवजातों की जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटव आई। नवजातों की प्री-मैच्योर डिलीवरी साढ़े सात महीने में हुई थी।

क्या कोरोना वायरस गर्भवती महिला से उसके बच्चे तक पहुंच सकता है? WHO ने दिया ये जवाब

एक बच्चे को हुआ निमोनिया

राज्य की स्वास्थ्य सचिव मोनिका रांगेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि नवजातों के माता-पिता की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद हमारा ध्यान इस मामले की ओर और बढ़ गया है। विशेषज्ञ इस मामले की जांच कर रहे हैं। तीन में से दो नवजात स्वस्थ हैं और तीसरे को निमोनिया हुआ है लेकिन अब उसकी हालत स्थिर है।

नवजात में कोरोना के संक्रमण का यह पहला मामला नहीं है, लेकिन ये दुर्लभ है। अमेरिका के येल स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं के मुताबिक, गर्भनाल से कोरोना का संक्रमण फैलने का मामला भी सामने आ चुका है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, नवजात में कोरोना का संक्रमण तब हो सकता है अगर डिलीवरी के बाद वह किसी संक्रमित इंसान के सम्पर्क में आया हो। इसके अलावा कोरोना से संक्रमित मां की कोख से गर्भनाल के जरिए वायरस नवजात तक पहुंच सकता है।

बता दे, मेक्सिको में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 6 हजार 104 नए मामले आने के साथ संक्रमितों की संख्या दो लाख के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय में महामारी विज्ञान के निदेशक जोस लुइस अलोमिया ने शुक्रवार को कहा कि इसी अवधि के दौरान 736 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 25 हजार 60 हो गई है। श्री अलोमिया ने टेलीविजन पर सम्बोधन में कहा अभी तक देश में 202951 लोग कोरोना संक्रमित है और 25 हजार 60 लोगों की मौत हो चुकी है। एक दिन पहले यहां कोरोना वायरस के 5 हजार 473 नए मामले सामने आये और 947 लोगों की मौत हुई थी।