बी-टाउन में पिछले कुछ दिनों से भूचाल आया हुआ है। #MeToo कैम्पेन में एक के बाद एक कई मशहूर हस्तियों के नाम सामने आने के बाद से ही सेलेब्स इस मामले में अब कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं। हालत यह हैं कि पिछले कुछ दिनों से एक के बाद एक नए नाम सामने आ रहे हैं और साथ ही तुरंत आरोपी की ओर से सफाई भी आ जा रही है। अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के एक्टर नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद कई दूसरी महिलाएं भी अपने साथ हुई ऐसी घटनाओं का खुलासा कर रही हैं। इसी फेहरिस्त में अब बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा का नाम भी जुड़ गया है। ज्वाला गुट्टा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर खुद इसका खुलासा किया। हालांकि ज्वाला गुट्टा का कहना है कि ये उत्पीड़न शारीरिक ना होकर मानसिक था।
ज्वाला गुट्टा ने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे लगता है मुझे भी खुद के साथ हुए मानसिक उत्पीड़न को सामने लाना चाहिए।' गुट्टा ने लिखा है, 'साल 2006 में जब से ये शख्स चीफ बना है। उसने मुझे नेशनल चैंपियन होने के बावजूद टीम से बाहर कर दिया। जब मैं रियो से वापस लौटी तो मुझे नेशनल टीम से बाहर कर दिया गया। जब वो शख्स कामयाब ना हो सका तो उसने मेरे साथियों को धमकियां दी और उन्हें परेशान किया। उसने मुझे हर तरह से अलग-थलग करने की कोसिश की। रियो ओलंपिक के बाद जिस खिलाड़ी के साथ मुझे मिक्स्ड डबल्स खेलना था उसे भी धमकी दी गई। मुझे टीम से बाहर निकाल दिया गया। ये एक वजह है कि मैंने खेलना छोड़ दिया।'
अभिनेत्री फ्लोरा सैनी ने लगाया प्रोड्यूसर गौरांग पर हिंसा का आरोप, कहा - 'उसने मेरा जबड़ा तोड़ दिया था' राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हालिया रिलीज फिल्म 'स्त्री' में भूत के किरदार में नजर आने वाली अभिनेत्री फ्लोरा सैनी भी अब #MeToo कैम्पेन से जुड़ गई हैं। फ्लोरा सैनी ने अपनी पुरानी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड प्रोड्यूसर गौरांग दोषी ने उनके साथ न केवल हिंसा की बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी। गौरांग दोषी मल्टीस्टारर 'दीवार', 'आंखे' और 'सैंडस्टॉर्म' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं। फ्लोरा सैनी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वह जख्मी नजर आ रही हैं। तस्वीर को शेयर करने के साथ ही अभिनेत्री ने लिखा- 'ये मैं हूं... 2007 में वेलेंटाइन डे के दिन मुझे इस नामी प्रोड्यूसर गौरांग दोषी ने बुरी तरह से मारा था, जिसे तब मैं प्यार करती थी और डेट कर रही थी।
यह एक साल का दुर्व्यवहार था जो मुझे सहना पड़ा... एक फ्रैक्चर किए गए जबड़े के साथ मैं जीवन भर के लिए डर लेकर बाहर निकल आई। तब भी मैं ये कहना चाहती थी, लेकिन ऐसी लड़की पर कोई क्यों भरोसा करेगा जो फिल्म जगत में नई है, जबकि वह एक पावरफुल आदमी के खिलाफ आरोप लगा रही है। यह मेरे खिलाफ उसके शब्द थे और निश्चित रूप से इन शब्दों के मायने थे। उसने मुझे धमकी दी कि वह यह सुनिश्चित करेगा कि मैं कभी भी फिल्म उद्योग में फिर से काम नहीं कर सकूं। उसने मुझे यह विश्वास दिलवाने में पूरी कोशिश भी की और मुझे फिल्मों में रिप्लेस कर दिया गया। लोग चुप थे और मुझसे मिलने या मेरा आॅडिशन लेने से भी कतरा रहे थे।' फ्लोरा सैनी यहीं नहीं रुकी बल्कि उन्होंने आगे लिखा- 'मुझे लगा कि मैंने गलती की है... मैं चिल्लाई और चुप रह गई। मैं भागना चाहती थी, छिप जाना चाहती थी ताकि लोगों की नज़रें मुझे जज न करें और मुझे सिर्फ काम दें। आपको यकीन नहीं होगा कि मेरे बाद भी कई ऐसी लड़कियां थीं जो उसी शख्स के हाथों शोषित हुईं। उन्होंने मदद के लिए मुझे फोन किया, लेकिन वे इतनी बहादुर नहीं थीं कि सामने आकर बोल पातीं।' मेरा यह नोट उन लोगों के लिए है जिन्होंने अपने साथ हुए शोषण और अत्याचार के खिलाफ आवाज़ बुलंद की कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितना शक्तिशाली या प्रसिद्ध शख्स सामने खड़ा है।'