जयपुर : गांधीजी की प्रतिमा पर मास्क लगाकर किया गया लोगों को जागरूक, रेलवे की अनूठी पहल

कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं और मास्क लगाने जैसे जरूरी काम में कोताही कर रहे हैं। ऐसे में प्रशासन और अन्य संस्थाओं द्वारा लोगों में जागरूकता लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही हैं कि कोरोना नियमों का पालन कर संक्रमण को फैलने से रोके। इसी कड़ी में जयपुर रेलवे स्टेशन पर लोगों ने महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर मास्क लगाकर लोगों को संदेश देने का प्रयास किया। ताकि लोग इस महामारी के प्रति सजग हो सके।

जयपुर जंक्शन पर बनी महात्मा गांधी की मूर्ति पर मास्क लगाकर लोगों से महामारी से बचने का संदेश दिया है। रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि उन्नीसवीं सदी में गांधीजी ने जिस तरह लोगों के अधिकारों के लिए सत्याग्रह किया था। वैसे ही वे अब लोगों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए मास्क लगाने का आग्रह कर रहे हैं। क्योंकि लोगों को इस बीमारी में लोगों की सावधानियां ही बचा सकती है।