माउंटआबू में सर्दी ने तोड़ा रिकॉर्ड, पारा पहुंचा माइनस 5 डिग्री, तेज धूप खिलने के बाद भी राहत नहीं

राजस्थान में सर्दियों का कहर जारी हैं जहां हर दिन कड़ाके की ठंड रिकॉर्ड बना रही हैं। प्रदेश में माउंटआबू में लगातार छठे दिन पारा नकारात्मक रहा। आज शुक्रवार सुबह माउंटआबू में माइनस 5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। माउंट आबू में पड़ रही कड़ाके की सर्दी का असर सिरोही जिले के मैदानी इलाकों व ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों में भी लगातार दिखाई दे रहा है। माउंट आबू में पिछले साल 29 जनवरी को न्यूनतम तापमान माइन 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

शहर का तापमान माइनस में रहने से सुबह लोगों के घरों की छतों पर लगी सोलर प्लेट, घर की छतों, बाग-बगीचों और खुले मैदान में लगे पेड़-पौधों, झाड़ियों के साथ ही घास पर बर्फ जमी नजर आ रही है। नक्की झील में खड़ी नावों की सीट, खुले में खड़ी गाड़ियों की छत पर भी बर्फ की मोटी परत जमी दिखती है। सर्दी इतनी तेज है कि लोग सुबह 9 बजे तक घरों में ही रहते हैं और धूप निकलने के बाद बाहर निकलते हैं। शीतलहर चलने से दोपहर में तेज धूप खिलने के बाद भी लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिल रही है।

माउंट आबू में लगातार 6 दिन से पारा माइनस में होने से सुबह जगह-जगह बर्फ जमी नजर आ रही है। रविवार को यहां का पारा माइनस 2 डिग्री था। इसके बाद सोमवार और मंगलवार को पारा माइनस 3 डिग्री पर दर्ज किया गया। वहीं बुधवार और गुरुवार को पारा माइनस 4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक सिरोही जिले में अगले 1 सप्ताह तक ऐसा ही ठंड का मौसम बना रहेगा और लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिलेगी। माउंट आबू में करीब 1 सप्ताह तक पारा जमाव बिंदु के आसपास या उससे नीचे बना रहने की संभावना है।