सोजतवासियों की तरफ से शगुन के रूप में भेजी जाएगी कटरीना के लिए मेहंदी, नहीं लेंगे इसके रूपये

राजस्थान के सवाई माधोपुर की होटल सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट में सिने स्टार कटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी शाही अंदाज में होने जा रही हैं जिसकी तैयारियां बड़े जोर-शोर से चाल रही हैं। 7, 8 व 9 दिसंबर तक उनका शादी समारोह यहां चलेगा। इस शादी में मेहंदी सोजत से आनी हैं और इसके लिए व्यवसायी नितेश अग्रवाल की कंपनी नेचुरल हर्बल को 20 किलो मेंहदी पाउडर व 400 मेंहदी कोण का ऑर्डर मिला था। एक दिसंबर से तक ऑर्डर की मेंहदी इवेंट कम्पनी को जयपुर भेजनी है। इससे पहले भी यह मेहंदी कई सेलब्रिटी और शाही शादियों में जा चुकी हैं। लेकिन इस बार कटरीना-विक्की की शादी के लिए मेंहदी व्यापारी उनकी शादी में शगुन के रूप में उसे भेजेंगे। इसके लिए एक भी रुपया चार्ज नहीं किया जाएगा। यह सोजत के लोगों की तरफ से शगुन होगा।

मेंहदी व्यवसायी ने बताया कि इसके लिए इसलिए चाहे 50 हजार लगे या 1 लाख रुपए वे इसके रुपए नहीं लेंगे। बस इवेंट कम्पनी वालों को इतना जरुर कहा है कि वे कटरीना को इतना जरूर बताए कि उनकी शादी के लिए सोजतवासियों ने विशेष रूप से मेंहदी तैयार कर उनके लिए शगुन के रूप में शुभकामनाओं सहित मेंहदी गिफ्ट में भेजी हैं।

नेचुरल हर्बल के नितेश अग्रवाल ने बताया कि कटरीना की शादी में जाने वाली मेंहदी का सैंपल जब पास हुआ तो यह बात उन्होंने अपनी पत्नी व परिवार के अन्य लोगों से भी शेयर की। पत्नी कल्पना अग्रवाल ने कहां कि क्यों न हम कटरीना की शादी में भेजी जाने वाली मेंहदी अपनी तरफ से उन्हें शादी के गिफ्ट के रूप में भेजे। जिससे उनके दिल में सोजत की मेंहदी व सोजतवासियों के लिए गुड फिलिंग आए और हमारे सोजत की ब्रांड वेल्यू बढ़े। उनकी यह बात मन में उतर गई। तुरंत इवेंट कम्पनी वाले को कॉल कर कहां कि ऑर्डर आपको जितना भी चाहिए बता दे। हमारी तरफ से भेजी जाने वाली मेंहदी का एक भी रुपया नहीं लिया जाएगा। बस कटरीना को बोल देना कि सोजत से शगुन के रूप में आपके लिए मेहंदी आई हैं।

इस तरह तैयार हो रही हैं कटरीना के लिए खास मेंहदी

मेंहदी व्यवसायी नितेश अग्रवाल ने बताया कि कटरीना के हाथों को नुकसान न पहुंचे इसलिए बिना कीटनाशक दवा के छिड़काव वाली ऑर्गेनिक मेंहदी से उनके लिए मेंहदी कोण व पाउडर तैयार करने की तैयारी चल रही हैं। मेंहदी पाउडर को तैयार करने के दौरान अमुमन एक बार मशीन से छाना जाता हैं लेकिन कैटरीना के लिए मेंहदी पाउडर को पीसने के बाद तीन बार छाना (ट्रीपल फिल्टर) किया जाएगा। इससे उपके हाथों में मेंहदी लगाने के दौरान कोई दाना न आए। इसके साथ ही उनके हाथों को नुकसान न पहुंचे इसलिए कोण तैयार करने में किसी तरह का केमिकल यूज नहीं किया जाएगा। उनकी जगह लोंग, नीलगिरी व टी-3 नेचुरल ऑयल कोण बनाने के दौरान यूज किया जाएगा। मेंहदी को भी मशीन की जगह हाथों से छाना जा रहा हैं।