बेकाबू होते कोरोना संक्रमण के कारण रविवार को पूरी तरह बंद रहेगा मेहंदीपुर बालाजी मंदिर, जानें कब कर सकते है दर्शन

राजस्थान कोरोना का संक्रमण बेकाबू होते हुए हर दिन कहर बरपा रहा हैं और संक्रमितों का आंकड़ा लगातार ऊपर जाता जा रहा हैं। इसे देखते हुए ही प्रदेश में पाबंदियां लगाई जा रही हैं जिसका असर अब दौसा जिले में स्थित प्रसिद्द मेहंदीपुर बालाजी मंदिर पर भी पड़ रहा हैं और यही कारण हैं कि अब मंदिर रविवार को पूरी तरह बंद रहेगा। हालांकि आरती व भोग पहले की तरह जारी रहेंगे। वहीं दर्शनों के टाइम में भी बदलाव किया गया है। दर्शनार्थियों को वैक्सीन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाने पर ही मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। इसके साथ ही मास्क, दो गज दूरी व सेनेटाइजर का उपयोग सख्ती के साथ कराया जा रहा है।

ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने बताया कि अब प्रत्येक रविवार को मंदिर पूरी तरह बंद रहेगा। सोमवार से शनिवार तक मंदिर खुला रहेगा। इन 6 दिनों में सुबह की आरती 7 बजे शुरू होगी, इसके बाद 8 बजे से दर्शनार्थियों को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। शाम को आरती के बाद 7 बजे मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही दोपहर को भोग लगने के दौरान पर्दा लगने की प्रक्रिया भी पहले की तरह जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सरकार की गाइडलाइन की पालना व श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।