अलवर व रेवाड़ी कलेक्टर के बीच हुई बैठक, हरियाणा बॉर्डर पर देखी जा सकती हैं सख्ती

कोरोना के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। आज राजस्थान में 3970 मामले सामने आए जिसके चलते और सख्ती बढ़ सकती हैं। इसका संकेत मिला जब अलवर व रेवाड़ी कलेक्टर के बीच आज भिवाड़ी में बैठक हुई जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि हरियाणा बॉर्डर पर और सख्ती देखने को मिलेगी। असल में अलवर में कोरोना संक्रमित अचानक बढ़े हैं। जिले में पिछले चार दिन में ही संक्रमितों की रफ्तार करीब चार गुना बढ़ गई। चार अप्रैल को केवल 38 पॉजिटिव आए थे। जो 8 अप्रैल को बढ़कर चार गुना से अधिक 174 हो गए।

संभवत: अलवर से लगने वाले बॉर्डर पर प्रशासन की सख्ती बढ़ सकती है। वैसे कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए अलवर शहर के प्रमुख पार्क कम्पनी बाग व नेहरू गार्डन को बंद करने के बाद अब कॉलोनियों के बड़े पार्क भी बंद हो सकते हैं। वहां अभी सख्ती कम है। सात अप्रैल को जिले मे 71 संक्रमित आए लेकिन, इसके अगले दिन 8 अप्रैल 174 पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन की नींद उड़ गई है। हांलाकि आज शुक्रवार को संक्रमितों में कमी आई और 135 मामले सामने आए।