IPL 2020 : भावुक होकर मयंती लैंगर ने लिखा पोस्ट, इस बार नहीं कर पाएंगी एंकरिंग

आप सभी ने आईपीएल में महिला एंकरों में मयंती लैंगर को तो देखा ही होगा जो खिलाड़ियों से सवाल करते हुए नजर आती थी। लेकिन इस बार आईपीएल के 13वें संस्करण में वे नहीं दिखाई देगी क्योंकि वे इस बार कमेंटरी पैनल का हिस्सा नहीं हैं। इसके पीछे का कारण यह हैं की उन्होनें हाल ही में बेटे को जन्म दिया है। जिसकी तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर शेयर की है। मयंती ने अपने पति स्टुअर्ट बिन्नी और बेटे के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'तो इस बार मैं आईपीएल देखने का आनंद लूंगी। ऑल द बेस्ट टू जतिन सप्रू, सुहैल चंडोक, आकाश चोपड़ा, संजना गणेशन, डीन जोन्स, स्कॉट स्टायरिस, ब्रेट ली, संजोग गुप्ता।'

इसके अलावा मयंती ने तस्वीर के साथ एक और मैसेज लिखा है। उन्होंने लिखा, तो आप में से कुछ लोग ही पता लगा सके और बाकी अंदाजा लगाते रहे। स्टार स्पोर्ट्स ने मुझे बड़े इवेंट्स में काम करने का मौका दिया। उन्होंने तब मेरा साथ दिया, जब मुझे उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। जब मैं प्रेग्नेंट थी, उन्होंने तमाम एडजेस्टमेंट्स किए, जिससे मैं आराम से एंकरिंग करती रहूं, जब तक मैं 20 सप्ताह (करीब पांच महीने) थी और अगर आईपीएल अपने समय से होता तो ऐसा करती रहती। मैं और स्टुअर्ट करीब छह सप्ताह पहले एक बेटे के पेरेंट्स बने हैं।'

भारतीय क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर पिछले दो सीजन से आईपीएल का हिस्सा रही हैं। मयंती ने 2010 फीफा विश्व कप, 2010 राष्ट्रमंडल खेल, 2011 क्रिकेट विश्व कप, 2015 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप और 2018 में हुए इंडियन टी-20 लीग के 12वें संस्करण समेत कई खेल प्रतियोगिताओं में एंकरिंग की हैं।