वृंदावन / 25 अक्टूबर से खुलेंगे बांके बिहारी मंदिर के कपाट, ऑनलाइन बुकिंग से ही हो सकेंगे दर्शन

उत्तर प्रदेश में मथुरा (Mathura) के वृंदावन से बांके बिहारी के भक्तों के लिए राहत की खबर है। शुक्रवार को न्यायालय सिविल जज जूनियर डिविजन गजेंद्र सिंह ने पुनः मंदिर खोले जाने का आदेश पारित कर दिया। न्यायालय ने पूर्व आदेश के तहत बांके बिहारी मंदिर, खोलने का आदेश दिया है। विश्व प्रसिद्ध भगवान बांके बिहारी मंदिर के दर्शन 25 अक्टूबर यानी रविवार से हो सकेंगे। इस संबंध में मथुरा सिविल जज जूनियर डिवीजन के यहां दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की गईं थी। कोर्ट के आदेश के बाद भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई है। मंदिर प्रशासन ने यह भी बताया कि भक्तों को केवल ऑनलाइन बुकिंग से ही दर्शन हो सकेंगे। दर्शन के दौरान मंदिर में गृह मंत्रालय की गाइड लाइन का पालन कराया जाएगा।

19 अक्टूबर को किया गया था बंद

दरअसल कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन लगने के बाद से बंद बांके बिहार मंदिर को शनिवार 17 अक्टूबर को भक्तों के लिए खोला गया था। लेकिन इस दौरान अव्यवस्थाओं तथा अफरा-तफरी के कारण मंदिर प्रबंधन को पुनः मंदिर बंद करने का निर्णय लेना पड़ा। ऐसे में महज दो दिन मंदिर खोले जाने के बाद 19 अक्टूबर से उसे अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया था।

मंदिर बंद होने के बाद शुरू हुआ था विरोध

मंदिर के दर्शन बंद हो जाने से आक्रोशित लोगों ने जहां एक तरफ धर्म रक्षा संघ के बैनर तले मंदिर के सामने विभिन्न तरीके से विरोध किया एवं अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत की। लोगों के विरोध व मांग को देखते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा और उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से जिला प्रशासन को मंदिर के खुलवाए जाने के लिए व्यवस्थाओं के लिए पत्र भी लिखा। वहीं कांग्रेस (Congress) के पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने भी जनभावनाओं को देखते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने आरोप लगाया था कि एक तरफ भाजपा (BJP) महाराष्ट्र में मंदिर खोले जाने को लेकर प्रदर्शन कर रही है, वहीं बिहारी जी मंदिर को न खुलवा दोहरे चरित्र को दिखा रही है।

ये हुआ फैसला

न्यायालय के सख्त रुख एवं आदेश का अनुपालन कराने के उद्देश्य से बिहारी जी मंदिर प्रबंधन एवं जिला प्रशासन की देर रात तक बैठक व वार्ता हुई और उसके बाद निर्णय लिया गया कि 25 अक्टूबर से भक्तों के लिए दर्शन खुलेंगे।