BJP सांसद ही नहीं सुन रहे मोदी की, साक्षी महाराज ने कार्यक्रम में लिया हिस्सा, सैकड़ों लोग के मौजूद

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए जहां एक तरफ केंद्र सरकार लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से मना कर रही है वहीं, बीजेपी नेता है कि स्तिथि को समझने की कोशिश ही नहीं कर रहे। बीजेपी नेता अपनी सरकार की एडवाइजरी की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। मथुरा में उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) और बीजेपी विधायकों ने अवंतीबाई में बलिदान दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिसमें उनके साथ सैकड़ों अन्य लोगों ने भाग लिया। शुक्रवार को बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज और दो सांसदों के साथ रानी अवंतिका बाई 161 में बलिदान दिवस के कार्यक्रम में मथुरा पहुंचे और उनकी मूर्ति का अनावरण किया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

इस मौके पर उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज कोरोना वायरस को लेकर अपनी सरकार की तारीफ करते नजर आए और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके दल को देश और देश के लोगों की चिंता है, वहीं विपक्ष के लोगों को अपने और अपने परिवार की चिंता है। भले ही साक्षी महाराज कोरोना वायरस पर अपनी सरकार की तारीफ करते नहीं थक रहे थे, लेकिन दूसरी ओर सैकड़ों लोगों के साथ कार्यक्रम में भाग लेकर लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ भी कर रहे थे।

बता दे, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी साफ निर्देश है कि सांसद या विधायक किसी भी भीड़-भाड़ वाले प्रोग्राम में ना जाएं और ना ही लोगों को इकट्ठा होने दें, लेकिन बीजेपी के नेता हैं कि इन बातों को नकारते हुए केवल अपनी राजनीती करने में लगे हुए है, चाहे इसके लिए हजारों लोगों की जान से खिलवाड़ ही क्यों ना करना पड़े?