मैच फिक्सिंग को लेकर आईपीएल 2020 चर्चा में, इंटरनेट के जरिए खिलाड़ियों से संपर्क साधने की कोशिश

आईपीएल का तेरहवां सीजन जारी हैं। जब भी कभी क्रिकेट की बात की जाती हैं तो मैच फिक्सिंग की खबरें भी सामने आती रहती हैं। अब आईपीएल 2020 भी मैच फिक्सिंग को लेकर चर्चा में आ गया हैं। कोरोना के चलते इस बार बायो सिक्योर माहौल तैयार किया गया हैं। ऐसे में खिलाड़ियों से इंटरनेट के जरिए संपर्क साधने कीई कोशिश की जा रही हैं। एंटी करप्शन यूनिट के प्रोटोकॉल के तहत, जिस खिलाड़ी से संपर्क हुआ है, उसके बारे में नहीं बता सकते

बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट के प्रमुख अजित सिंह ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आईपीएल में एक खिलाड़ी से किसी अंजान आदमी ने मैच फिक्सिंग को लेकर संपर्क करने की कोशिश की है। हम उस एजेंट का पता लगा रहें हैं। लेकिन, इसमें कुछ समय लगेगा। अजित ने कहा, “एंटी करप्शन प्रोटोकॉल के मुताबिक, उस खिलाड़ी के बारे में किसी को बताया नहीं जा सकता, जिससे फिक्सिंग को लेकर संपर्क साधा गया हो।”

खिलाड़ी बायो बबल सुरक्षा में हैं। इसलिए बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट का मानना है कि ऑनलाइन माध्यम से खिलाड़ियों को मैच फिक्स करने की पेशकश मिल सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ है, लेकिन उस खिलाड़ी ने तुरंत एंटी करप्शन यूनिट को इस बारे में जानकारी दे दी।

आईपीएल 2020 के दौरान एंटी करप्शन यूनिट द्वारा खेल को फेयर बनाने के लिए खिलाड़ियों को ऑनलाइन काउंसलिंग सेशन दिया जा रहा है। अंडर 19 टीम से आईपीएल खेल रहे खिलाड़ियों को भी सभी प्रोटोकॉल की जानकारी दी गई है। ऐसे में बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट को अपनी तैयारियों पर पूरा भरोसा है।