कोटा : कोविड केयर सेंटर का माहौल सकारात्मक बनाने के लिए लिया गया योग-ध्यान का सहारा, मरीज के साथ स्टाफ भी करता है आरती

कोरोना के इस समय में संक्रमित व्यक्ति की सेहत में सुधार के लिए सबसे जरूरी हैं उसके आसपास के वातावरण का सकारात्मक होना। ऐसे में कोटा विश्वविद्यालय में बने कोविड केयर सेंटर का माहौल सकारात्मक बनाने के लिए योग-ध्यान का सहारा लिया जा रहा हैं जहां देर शाम होते ही मंदिर एक आगे मरीज के साथ स्टाफ भी आरती करता हैं। इस दौरान पीपीई किट में मेडिकल स्टाफ के साथ मरीजों ने भी प्रभु का गुणगान करते हुए इस महामारी से मुक्ति के लिए प्रार्थना की। सामूहिक आरती हुई। इससे मरीजों का तनाव तो दूर होगा ही, माहौल भी बदलेगा। इसके अलावा, इस सेंटर में योग-ध्यान, गीत-संगीत के माध्यम से भी मरीजों के लिए माहौल सामान्य बनाने का प्रयास होता है।

चिकित्सा विभाग विभाग व एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी (एएसडब्ल्यूएस) की ओर से तैयार इस कोविड केयर सेंटर में मरीजों व तीमारदारों को पाॅजिटिव माहौल देने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि मरीज अच्छा महसूस करें और जल्द स्वस्थ होकर घर लौटें। इसे ध्यान में रखते हुए केयर सेंटर में मरीजों के लिए तैयार किए गए वार्डों में एलईडी टीवी लगाए गए हैं। इसके अलावा तीमारदारों की सेहत बनी रहे, इसके लिए एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के योग विशेषज्ञों द्वारा प्रतिदिन सुबह योगाभ्यास कराया जा रहा है। म्यूजिक सिस्टम से माहौल खुशनुमा बनाया जा रहा है। यहां एक मंदिर भी स्थापित किया गया है, जिसमें सुबह शाम आरती की जा रही है।