अलवर : बहु के खिलाफ सास ने दर्ज करवाया मामला, सोना, चांदी व नकदी लेकर हुई पार

अलवर के चौपानकी इलाके में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां एक सास ने अपनी बहु के खिलाफ मामला दर्ज करवाया हैं कि बहु अपने पीहर पक्ष वालों के साथ घर से सवा 2 किलो चांदी, सोना व नकदी लेकर चली गई। अब बहू को वापस भेजने के लिए वो फोन कर रहे हैं तो उनसे 50 हजार रुपए मांगें जा रहे हैं। घटना का मामला चौपानकी थाने में एसपी के दखल पर दर्ज कराया है।

पुलिस ने बताया कि अतैया पत्नी अब्दुल निवासी सारेकलां ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 9 मार्च को वह घर पर थी, उसका पति रिश्तेदारी में गया हुआ था। बेटा तैयब गाड़ी चलाने गया था। 10 मार्च को दोपहर करीब 3 बजे के बीच वह सो रही थी, इसी बीच उसकी बहू शबनम का पिता जुबैर व उसके भाई सोएब व साकिर आए और शबनम को गाड़ी में बैठाकर ले गए। बाद में जब उसका पति आया और उसे उठाया तो पता चला कि बहू शबनम घर में नहीं है। पड़ोसियों से पता चला कि शबनम को उसका पिता व भाई ले गए हैं। घर आकर देखा तो बहू सवा 2 किलो चांदी, 20 ग्राम सोना व 25000 रुपए ले गई। उसने अपने बेटे के ससुराल फोन किया तो उन्होंने कहा कि शबनम को वापस बुलाना है तो 50000 रुपए खाते में जमा करा दो नहीं तो शबनम को भूल जाओ।