नागौर : संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत, पुलिस को बिना बताए चोरी छिपे ले जा रहे थे शव को गांव

नागौर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां एक विवाहता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई और इसकी सूचना पुलिस को दिए बिना ससुराल पक्ष वाले विवाहिता को लेकर गांव जाने लगे। पुलिस को खबर मिलते ही शव को गांव ले जाते हुए पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों को पकड़ लिया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया। अब मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मामले में अभी तक पुलिस के पास किसी तरह की रिपोर्ट नहीं पहुंची है।

कोतवाली थाना प्रभारी जीतेन्द्र सिंह ने बताया कि दीप कॉलोनी निवासी निरमा पत्नी पूनाराम की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जानकारी शाम चार बजे प्राप्त हुई। साथ ही बताया गया कि निरमा के शव को ससुराल पक्ष के लोग चोरी छिपे अपने गांव मूंडवा के पास जनाणा गांव ले जा रहे हैं। इस सूचना मूंडवा एसएचओ मृतका के गांव पहुंचे। इसी दौरान कोतवाली पुलिस भी संबंधितों के पीछे पड़ी। इसके चलते निरमा के शव को लेकर ससुराल पक्ष के लोग मूंडवा अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां चिकित्सकों ने शव को मोर्चरी में शिफ्ट करने के लिए कहा। इसी दौरान मौके पर पुलिस पहुंची तो पुलिस ने निरमा के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार मृतका का पति हैदराबाद में कार्य करता है। उसको सूचना दे दी गई है। मृतका के एक सात महीने की बच्ची भी है। पुलिस के अनुसार मामले में रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।