निजामुद्दीन मरकज के फरार मौलाना साद का नया ऑडियो क्लिप, कहा - 'मैं क्वरंटाइन में हूं'

निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मौलाना साद समेत तबीलीगी के सात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस और प्रशासन ने दिन रात एक कर करीब 5000 जमातियों को क्वारंटीन किया है लेकिन 19 राज्यों में मरकज से गए कई जमाती अब भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। बता दें कि पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर में मौलाना प्रमुख आरोपी हैं और प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से वह फरार हैं। पुलिस ने बुधवार को जाकिर नगर एवं निजामुद्दीन स्थित उनके आवासों की तलाशी ली लेकिन वह इन जगहों पर नहीं मिले। वहीं इस बीच मौलाना साद का एक नया ऑडियो क्लिप सामने आया है। इस ऑडियो क्लिप में उन्होंने खुद को क्वरंटाइन में रखने का दावा किया है। मौलाना साद ने अपनी जमात के सदस्यों को प्रशासन के निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया है। अंडरग्राउंड होने के बाद मौलाना साद का यह दूसरा ऑडियो क्लिप है। बताया जा रहा है कि मौलाना के एक वकील बुधवार को दिल्ली पुलिस के पास पहुंचे थे।

डॉक्टरों की सलाह पर किया क्वरंटाइन

टाइम्स नाउ को मिले इस ऑडियो वीडियो में मौलाना ने कहा कि हुकूमत और प्रशासन का साथ देना और मदद करना जरूरी है। डॉक्टरों की हिदायत के बाद मैंने खुद को क्वरांटाइन किया हुआ है। देश में जहां-जहां भी हमारे जमाते हैं, मेरा उनसे अनुरोध है कि वे हुकूमत के निर्देश का पालन जरूर करें।

मौलाना के इस बयान से जाहिर है कि वह जांच में अभी पुलिस का सहयोग करने नहीं जा रहे हैं। मौलाना ने शुरुआत में लॉकडाउन के फैसले पर सवाल उठाए थे और अपनी जमात को अपने कार्यक्रम के साथ आगे बढ़ने की बात कही थी लेकिन अब उनके रुख में बदलाव देखा जा रहा है। अब वह प्रशासन के निर्देशों को मानने की बात कह रहे हैं।

मरकज में शामिल हुए शख्स ने अस्पताल में किया आत्महत्या का प्रयास, देखे वीडियो
सरकार के कदमों पर तबलीगी ने फेरा पानी, कोरोना के कुल मामलों में 20% जमात से जुड़े लोग
वायरस को हथियार बनाकर देश में तबाही मचाने की सोच रहे थे तबलीगी जमात के लोग!