सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए ओपो ला रहा है यह धमाकेदार फ़ोन

सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए ओपो आगामी 26 मार्च को ओपो एफ-सीरीज का फोन ओपो F-7 लॉन्च करने वाला है। जिसकी स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स का खुलासा कंपनी ने कर दिया है। बता दे, ओपो एफ-5 पिछली साल लॉन्च हुआ था एफ-7 इसका सक्सेसर है। इस फ़ोन को खास सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए बनाया गया है। इसके कैमरे की बात की जाए तो इसमें 25 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा लगाया है और साथ ही यह हैंडसेट आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस से लैस फीचर लेकर आ रहा है। इस फोन के लॉन्च के वक्त हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन क्रिकेटर मौजूद रहेंगे। सबसे इंट्रेस्टिंग बात यह है कि यह फोन देखने में आईफोन x जैसा लगता है।

फीचर्स

फोन में आईफोन x की तरह बेजल-लेस डिस्प्ले है जिसके साथ टॉप पर छोटा सा नॉच है। बेजल-लेस डिजाइन की वजह से ओपो का डिस्प्ले बड़ा होगा। इसमें 6.2 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ 89.09 परसेंट स्क्रीन-टु-बॉडी रेशियो है और इसका ऐस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है। फोन के टॉप पर दी गई नॉच का एक खास मकसद है, इसमें महत्वपूर्ण सेंसर्स होंगे। फोन के नॉच में स्पीकर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक सेल्फी कैमरा होगा।

ओपो एफ-7 में होगा 25 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा जिसमें एआई ब्यूटी, रियल-टाइम एचडीआर टेक्नॉलजी होगी, जिससे आपको मिलेगी बेहतरीन सेल्फी। इसमें कुछ नए कैमरा फीचर्स भी होंगे जैसे एआई सेल्फी, कवर शॉट और एआर स्टिकर्स।

फोन के कुछ की-फीचर्स ही पता चले हैं बाकी फीचर्स लॉन्च के साथ पता चलने की उम्मीद है। फोन के दामों को लेकर कंपनी ने उत्सुकता बढ़ा रखी है। कंपनी का दावा है कि इसका दाम मार्केट प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखा गया है।