अजमेर : ट्रेन में हो रही कोरोना नियमों की अनदेखी, ना मास्क और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग

देश में आवागमन और परिवहन के साधनों को लॉकडाउन के बाद से नियमों के साथ खोला गया था।लेकिन क्या इन नियमों का सही से पालन हो रहा हैं।कोरोना संक्रमण में कमी और वैक्सीन आने के साथ ही लोगों में भी जागरूकता को लेकर कमी आने लगी है। इसका उदाहरण रेलवे की ओर से संचालित कोविड ट्रेन में भी देखा जा सकता है। कई यात्री बिना मास्क लगाए सफर कर रहे है, वहीं ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। यहां सीट के बजाय खड़े होकर भी यात्री सफर कर रहे हैं।

रेलवे के अनुसार जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक अभी केवल कोविड स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए यात्री का सीट-टू-सीट रिजर्वेशन जरूरी है। साथ ही मुंह पर मास्क लगाना व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना जरूरी है। जिन यात्रियों का रिजर्वेशन कन्फर्म नहीं है, उनको यात्रा करने की इजाजत नहीं है।

पोरबंदर से दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन में सीट-टू-सीट के बजाय खड़े होकर यात्रा करते यात्री देखे गए। कई यात्रियों के मुंह पर मास्क नहीं था। यात्री एक दूसरे से सटकर बैठे देखे गए। ट्रेन के अजमेर पहुंचने पर यात्री भगवान दास से बात की तो उन्होंने बताया कि वे पालन से ट्रेन में बैठे लेकिन सीट पर कोई ओर ही बैठे थे। डबल किराया ले​ रहे है, लेकिन न तो साफ सफाई का इंतजाम है और न ही कोई सुरक्षा के इंतजाम है। कोई चेक करने के लिए भी नहीं आया।