इस साल इन IPO से मिल सकता है मोटा पैसा कमाने का मौका

पिछले साल के मुकाबले इस साल 2021 में भी कई ऐसे आईपीओ आ रहे हैं जिनमें निवेशक मोटा पैसा बना सकते हैं। बता दे, पिछले साल 2020 में करीब 15 बड़ी कंपनियों ने अपने आईपीओ के जारी करीब 31,000 करोड़ रुपये जुटाए। यही नहीं, कई आईपीओ की जबरदस्त लिस्टिंग हुई और इनसे निवेशकों ने भी अच्छा पैसा बनाया। इस साल आने वाले कुछ प्रमुख आईपीओ इस प्रकार हैं:

RailTel:

सार्वजनिक क्षेत्र के RailTel कॉरपोरेशन का आईपीओ (IPO) इसी महीने यानी जनवरी में आ सकता है। इस आईपीओ के जरिए इस आईपीओ तकरीबन 700 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह मिनी रत्न कंपनी रेलवे स्टेशनों, रेल लाइन आदि के पास टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराती है।

इंडियन रेलवेज फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC):

भारतीय रेल की वित्तीय शाखा इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) का का आईपीओ (IPO) भी जनवरी 2021 में आ सकता है। इस आईपीओ से करीब 4,600 करोड़ रुपये जुटा सकती है।

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC):

LIC के आईपीओ 2021 की पहली छमाही में कभी भी आ सकता है। सरकार ने इसके वैल्युएशन के लिए फर्म की नियुक्ति कर दी है। यह भारतीय शेयर बाजार का सबसे बड़ा आईपीओ साबित हो सकता है।

Kalyan Jewellers:

Kalyan Jewellers का आईपीओ भी इस साल की पहली तिमाही यानी मार्च तक आने की उम्मीद है। IPO के जरिये कंपनी 1750 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

Zomato:

पिछले साल आई खबरों के मुताबिक Zomato के सीईओ दीपेंदर गोयल ने अपने कर्मचारियों को भेजे एक ई-मेल में कहा था कि कंपनी 2021 की पहली छमाही में बाजार में लिस्ट हो जाएगी। यानी इसका आईपीओ भी जून 2021 से पहले आ सकता है। जोमैटो भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी है और इसकी बाजार में करीब 50% हिस्सेदारी है।

Grofers:

ग्रॉसरी की ऑनलाइन डि​लिवरी कंपनी Grofers भी अपना आईपीओ इसी साल ला सकती है। इस कंपनी में चीन के सॉफ्टबैंक का अच्छा निवेश है। पहले कंपनी 2022 में आईपीओ लाने की योजना बना रही थी, लेकिन अब खबर है कि यह इसी साल आईपीओ लाएगी।

Barbeque Nation:

रेस्टोरेंट चेन Barbeque Nation का IPO पिछले साल ही आने वाला था, लेकिन कंपनी ने कोरोना की वजह से इसको टाल दिया था। लेकिन इस साल कंपनी अपना आईपीओ ला सकती है। कंपनी की IPO के जरिए 1200 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।

HDB Financial Services:

निजी क्षेत्र के दिग्गज हाउसिंग लोन कंपनी एचडीएफसी (HDFC) की सब्सिडियरी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का आईपीओ इस साल बाजार में आ सकता है। इसमें एचडीएफसी की करीब 95.53% हिस्सेदारी है और कंपनी आईपीओ के जरिए करीब 9,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।