कोरोना संकट / इस दिन PM मोदी करेंगे मन की बात, ऐसे भेजें सुझाव

कोरोना वायरस महासंकट के बीच इस महीने की 31 तारीख यानी लॉकडाउन 4 के आखिरी दिन नरेंद्र मोदी देश से अपने मन की बात करेंगे। लॉकडाउन के दौरान तीसरी बार पीएम देश की जनता से 'मन की बात' करेंगे। पीएम मोदी ने सोमवार सुबह इस बारे में ट्वीट किया और लोगों से सुझाव की अपील की। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ’31 मई को होने वाले मन की बात कार्यक्रम के लिए मैं आपके सुझावों का इंतज़ार करूंगा’। इसके लिए 1800-11-7800 पर संदेश रिकॉर्ड करके भेजा जा सकता है या फिर NaMo ऐप या MyGov पर भी लिख सकते हैं।'

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महासंकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये तीसरी मन की बात होगी, जो वो लॉकडाउन में ही संबोधित करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी मार्च, अप्रैल महीने के आखिर में देशवासियों से बात कर चुके हैं।

देश में लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4) का ऐलान हो चुका है, जो 31 मई तक ही लागू रहेगा। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस दिन अपनी मन की बात में कुछ बोल सकते हैं।

लॉकडाउन 4.0 में इस बार क्या है खास, इन महत्वपूर्ण बातों में समझें...

बता दें कि प्रधानमंत्री ने इससे पहले लॉकडाउन 1, लॉकडाउन 2 का ऐलान देश को संबोधित करके किया था। इसके बाद लॉकडाउन 3, 4 का ऐलान गृह मंत्रालय द्वारा किया गया था।

राज्य सरकार तय करेगी कैसा होगा लॉकडाउन-4 का रंग रूप