भारतीय वैज्ञानिक ने किया ऐसा आविष्कार, नहीं होगा महिलओं का रेप

रेप और यौन शोषण की घटनाओं से महिलाओं को बचाने के लिए और मौके पर ही उन्‍हें तुरंत मदद मिल सके , इस के लिए भारतीय साइंटिस्ट ने एक ऐसी ब्रा तैयार की है जो महिलाओं को रेप जैसी वारदातों से बचाएगी। भारतीय वैज्ञानिक मनीषा मोहन ने सेंसर लगी एक ब्रा का निर्माण किया है।

इस ब्रा को बलपूर्वक हटाने की कोशिश करने पर या फिर खोलने की कोशिश पर ये तेज आवाज में बजेगी, ताकि आसपास मौजूद लोग उसे सुनकर महिला की मदद के लिए पहुंच सके।

इसमें स्टीकर की तरह का एक प्रवाहशील स्तर और हाइड्रोशील जेल लगा है। जैसे ही कोई इस ब्रा को खींचने की कोशिश करेगा ये लेयर एक्टिव हो जाएगी। ये फौरन ही यूजर के फोन पर एक अलर्ट भेजेगा। ब्लूटूथ सिग्नल की मदद से यूजर के फोन पर अलर्ट भेजा जाएगा। इसके साथ ही उससे तेज आवाजें आने लगेगी, ताकि आसपास के लोगों को पता चल सके।

इसके अलावा वो मुश्किल में फंसी महिला के दोस्तों और संबंधियों को फोन पर फौरन अलर्ट भेज देगा। दोस्तों के साथ-साथ इमरजेंसी नंबर पर फौरन महिला के मुश्किल में होने की सूचना मिल जाएगी। अगर 30 सेंकेड के अंदर यूजर प्रतिक्रिया नहीं देता तो उसके फोन पर रिकॉडेड फोन कॉल और संदेश भेजा जाएगा।