हरियाणा : जमीन के मुआवजे को लेकर हुए विवाद में की गई हत्या, घर में घुसकर मारी गोली

हरियाणा के जींद के कालवां गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया जहां जमीन के मुआवजे को लेकर हुए विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 53 वर्षीय कर्मबीर के रूप में हुई हैं। गोली छाती में मारी गई जिस कारण कर्मबीर की मौके पर मौत हो गई। हत्या की सूचना पाकर पिल्लूखेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, जम्मू कटरा राष्ट्रीय राजमार्ग की जमीन के मुआवजे को लेकर कर्मबीर व उसके साथी में विवाद चल रहा था। डीएसपी धर्मवीर खर्ब के अनुसार उसी विवाद के चलते कर्मबीर के साथी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है। आरोपी ने रात एक बजे घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी सुभाष ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में मृतक के भतीजे प्रवीण की शिकायत पर मनीष, विजय, सतपाल, महेंद्र, राजपाल, नरेश व सुरेश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।