सोनभद्र : भाजपा नेता समेत चार पर लगा हत्या का आरोप, जंगल में ले जाकर की थी युवक की पिटाई

अक्सर देखा जाता हैं कि लोग एक अपराधी को सजा देने के बहाने खुद अपराध कर देते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला सोनभद्र जिले के बिछड़ी में जहां औड़ी निवासी छोटू (20) पर बाइक चोरी के आरोप लगे थे जिसके चलते लोगों ने जंगल में ले जाकर इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गई। औड़ी निवासी अनुराग सिंह की बाइक 28 अगस्त को चोरी हुई थी और इसके लिए उन्होनें छोटू को अपने घर पर बुलाया और जंगल में ले गए। वहां बाइक चोरी के आरोप में उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सभी आरोपी शव बोलेरो में छोड़कर भाग गए।

घर वालों की तहरीर पर भाजपा के मंडल मंत्री समेत चार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने सभी को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में छोटू के पिता रामबली की तहरीर पर अनुराग सिंह निवासी श्रीराम भंडार कहुंआनाला, भाजपा के मंडल मंत्री इशु जायसवाल निवासी औड़ी, गौरव कालरा निवासी औड़ी एवं हिमांशु राय निवासी कहुआनाला पर केस दर्ज कर लिया गया है। छोटू के परिजनों का कहना है कि इस घटना में कुछ और लोग शामिल हैं।

उन्हें पुलिस बचा रही है। पिपरी के क्षेत्राधिकारी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि छोटू चोरी के आरोप में 2016 में जेल गया था। कोर्ट से उसे छह माह की सजा भी हुई थी। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अधिकारियों को घटनास्थल पर भेज कर जांच कराई गई है। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात है।