गोरखपुर : बेटों का झगड़ा छुड़ाने पहुंचे पिता को बहू-बेटे ने दिया धक्का, हुई मौत

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां बेटों का झगड़ा छुड़ाने पहुंचे पिता को बहू-बेटे ने धक्का दे दिया और उनकी मौत हो गई। करतहरी गांव के सेमरौना टोला में सोमवार की रात 12 बजे ये झगड़ा हुआ था। पीपीगंज के थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि दोनों भाइयों ने आपस में विवाद किया था। पिता बीच बचाव करने के लिए गए थे। धक्का लगने से गिर गए और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर आरोपी बेटे और बहू को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

पीपीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा करतहरी निवासी 82 वर्षीय राजाराम के दो बेटे सदल प्रसाद और रामपलट हैं। राजाराम, रामपलट के साथ रहते थे। सदल प्रसाद ने दो दिन पहले ही घर के बाहर हैंडपंप लगवाया था। इसका पानी रामपलट की जमीन की ओर जा रहा था, जिसका उसने विरोध किया। इसी को लेकर सोमवार की रात दोनों भाइयों में विवाद हो गया। बात बढ़ने पर दोनों में मारपीट शुरू हो गई। शोर सुनकर बुजुर्ग राजाराम दोनों बेटों का झगड़ा छुड़ाने के लिए पहुंच गए। आरोप है कि इसी दौरान सदल ने पत्नी प्रभावती के साथ मिलकर बुजुर्ग पिता को धक्का मार दिया।

जमीन पर गिरने की वजह से उन्हें गंभीर चोट लगी। आनन-फानन अस्पताल लेकर गए जहां उनकी मौत हो गई। रामपलट की तहरीर पर पीपीगंज पुलिस ने सदल प्रसाद और उसकी पत्नी प्रभावती के खिलाफ मारपीट, धमकी, गैर इरादतन हत्या की धारा के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।