उत्तरप्रदेश : सिर कूचलकर युवक की हत्या, खेत में शव मिलने से फैली सनसनी

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले के खजनी इलाके के भीटी खोरिया गांव में मंगलवार को तब सनसनी फैल गई जब खेत में एक युवक का कुचला हुआ सिर मिला। मृतक की पहचान 30 वर्षीय उमेश के रूप में हुई हैं जो कि होली के दिन से लापता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घरवालों ने हत्या की आशंका जताई है मगर किसी से दुश्मनी से इंकार किए हैं। पिता विजय नाथ पांडेय ने दो अज्ञात पर हत्या करने की तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। खजनी थानेदार मृत्युंजय राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, भीटी खोरिया निवासी विजय नाथ पांडेय का तीसरे नंबर का बेटा उमेश कुछ समय विदेश गया था। लॉकडाउन के समय वह गांव लौट आया था और तब से गांव पर ही रहता था। होली के दिन सोमवार की सुबह सात बजे वह घर से निकला था और दोपहर तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। काफी तलाश के बाद वह कहीं नहीं मिला और मंगलवार की सुबह खेत में लोगों ने एक युवक का शव देखा। शव पाए जाने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। विजय नाथ पांडेय भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर खजनी थानेदार मृत्युंजय राय मौके पर पहुंचे और फिर पिता ने उमेश के रूप में शव की पहचान कर ली।