एयर होस्टेस की नौकरी का झांसा देकर युवती से मांगा फोटो, एडिट कर किया ब्लैकमेल, आरोपी गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से नौकरी का झांसा देकर युवती की फोटो को एडिट कर उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया हैं। साइबर टीम की मदद से बड़हलगंज पुलिस ने आरोपी को पकड़ा है। उसपर जालसाजी और आईटी एक्ट की धारा में केस दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान गोरखनाथ के चक्सा हुसैन निवासी अजरुद्दीन के रूप में हुई है। एसपी क्राइम एसपी सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर पकड़े गए आरोपी के बारे में जानकारी दी। उसके पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल मोबाइल फोन व सिम बरामद कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि इस समय इस तरह की जालसाजी बढ़ी है। इसलिए सजग रहकर ही इससे बचा जा सकता है।

आरोपी ने एयर होस्टेस की नौकरी का झांसा देकर युवती की फोटो मांगकर उसे ब्लैकमेल किया। इसके लिए आरोपी ने एक एयरलाइंस की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई थी। उसने युवती को एयर होस्टेस बनाने का झांसा देकर उसकी फोटो हासिल की। फिर इसे एडिट कर उसे अश्लील बनाकर युवती को ब्लैकमेल करने लगा। एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक अश्लील टिप्पणी व फोटो पोस्ट करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में साइबर सेल टीम को लगाया गया था। इसी क्रम में अजरुद्दीन को साइबर सेल की मदद से थाना बड़हलगंज की पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया।