नागौर : अवैध शराब के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी गिरफ्तार

नागौर जिले में पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों के खिलाफ कारवाई कर रहे हैं। इस कड़ी में पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली हैं जिसमें एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया हैं। डीएसटी प्रभारी वीडी शर्मा ने बताया कि मौके से 20 किंगफिशर बीयर केन, 118 बीयर की बड़ी बोतल, 17 छोटी बीयर की बोतल, 87 देशी शराब के पव्वे व 27 इंग्लिश शराब की बोतल, 38 इंग्लिश शराब के हाफ, 54 इंग्लिश शराब के पव्वे जब्त किए गए।

शनिवार दोपहर कुचामन के जूसरी रोड पर संचालित एक अवैध शराब दूकान पर कार्रवाई की गई। जहां अवैध शराब व बिक्री के 6900 रूपए जब्त किए गए। इस दौरान मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। डीएसटी प्रभारी वीडी शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ के निर्देशों पर जिला स्पेशल टीम ने शनिवार को कुचामन पुलिस थानांतर्गत जूसरी रोड पर संचालित अवैध शराब दूकान पर कार्रवाई की। इस दौरान मौके से लालाराम नाथ पुत्र शंकर नाथ को गिरफ्तार किया गया।