गोरखपुर : गिरफ्तार हुआ सोशल मीडिया पर बंदूक के साथ फोटो डालने वाला युवक

गोरखपुर के बेलघाट के एक युवक ने बंदूक के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डाली थी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया हैं। युवक ने अपनी फोटो के साथ वीडियो भी डाला था जो वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस ने पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और तमंचा बरामद किया है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया।

युवक की पहचान बेलघाट कस्बा निवासी आसिफ खान के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, युवक ने सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले वीडियो वायरल किया था। 17 दिसंबर को पुलिस के संज्ञान में मामला आया। पुलिस ने वीडियो में दिख रहे युवक के बारे में जानकारी जुटाई। बेलघाट थाने के दरोगा राकेश सिंह, चौकी प्रभारी कुरी बाजार हरिश्चंद्र, दरोगा राकेश कुमार और सिपाही अखंड प्रताप सिंह ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की रात बेलघाट के मजगांवा चौराहे से युवक को गिरफ्तार कर लिया।