कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आज एक कार दुर्घटना में घायल हो गईं। यह एक्सीडेंट उस वक्त हुआ जब ममता बनर्जी बर्धमान से एक मीटिंग में शामिल होकर लौट रही थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे वाहन की जद में आने से बचाने के लिए उनकी कार में अचानक ब्रेक लगाना पड़ा। इस वजह से ममता बनर्जी के माथे में चोट लग गई। इस हादसे के बारे में अभी ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक बंगाल की सीएम की कार तेज रफ्तार में आ रही थी। ख़राब मौसम के कारण चालक ज्यादा आगे तक नहीं देख पा रहा था इसी दौरान रास्ते में एक ऊंची जगह आ गई। इससे बचने के लिए ड्राइवर ने तेजी से ब्रेक लगाया जिससे कार में बैठे लोग असंतुलित हो गए, और ममता बनर्जी के माथे पर चोट लग गई।
यह घटना तब हुई जब ममता बनर्जी बर्दवान में प्रशासनिक समीक्षा बैठक के बाद कोलकाता लौट रही थीं।
घटनाक्रम से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि जब ड्राइवर ने अचानक कार का ब्रेक लगाया तो मुख्यमंत्री का सिर ड्राइवर की सीट के पीछे से टकराया। हालांकि, चोट मामूली थी और मुख्यमंत्री उसी वाहन से कोलकाता लौट गईं।
बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री राज्य सरकार के हेलिकॉप्टर से बर्दवान पहुंची थे, हालांकि लौटते समय खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। इसलिए ममता बनर्जी ने अपने निजी वाहन से सड़क मार्ग से वापस कोलकाता जाने का फैसला किया।
पिछले साल जून में, उत्तर बंगाल के सालुगाड़ा में रक्षा बलों के एक एयरबेस पर खराब मौसम के कारण आपातकालीन लैंडिंग के दौरान अपने हेलिकॉप्टर से उतरने की कोशिश करते समय मुख्यमंत्री के पैर में चोट लग गई थी।
कांग्रेस क्या बोली?कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा
कि हमने अभी-अभी कार एक्सीडेंट में ममता बनर्जी को लगी चोट लगने के बारे
में सुना। हम उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करते हैं। उन्होंने आगे
कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुरुवार (25 जनवरी) की सुबह पश्चिम बंगाल
में प्रवेश करेगी।
ममता बनर्जी का पहले भी हुआ एक्सीडेंटममता बनर्जी को पिछले साल जून में भी एक्सीडेंट के कारण चोट लगी थीं। ममता बनर्जी पंचायत चुनाव को देखते हुए जलपाईगुड़ी में चुनावी रैली के बाद बागडोगरा हवाई अड्डे जा रही थीं। इस दौरान उनका हेलिकॉप्टर बैकुंठपुर के जंगलों के पास खराब मौसम वाले क्षेत्र में पहुंच गया।
इसके बाद हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और इस दौरान ममता बनर्जी को बाएं घुटने के अस्थिबंध (लिगामेंट) में चोट लग गई थीं।