कोलकाता बलात्कार मामले में ममता बनर्जी करेंगी विरोध प्रदर्शन, 18 अगस्त तक CBI जांच पूरी करने की मांग

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कोलकाता की प्रशिक्षु डॉक्टर के लिए न्याय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू करने की घोषणा की, जिसकी शहर के आरजी कर कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या कर दी गई थी। मुख्यमंत्री ने सीबीआई से, जिसने कोलकाता पुलिस से जांच अपने हाथ में ली थी, अगले रविवार तक न्याय सुनिश्चित करने को कहा। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि वह 16 अगस्त को कोलकाता में मौलाली से धर्मतला तक एक रैली करेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, मैं चाहती हूं कि आरोपियों को फांसी दी जाए। मुझे उम्मीद है कि सीबीआई अगले रविवार तक न्याय देगी।

इससे पहले पार्टी के एक कार्यक्रम में बोलते हुए ममता बनर्जी ने विपक्षी भाजपा और माकपा पर उनकी सरकार के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाने का आरोप लगाया।

ममता बनर्जी ने कहा, हमने क्या नहीं किया? हमने क्या कार्रवाई नहीं की? जैसे ही मुझे घटना के बारे में पता चला, मैंने पुलिस आयुक्त से बात की और (महिला के) माता-पिता से बात की।

उन्होंने कहा, (महिला के) परिवार के साथ खड़े होने के बजाय माकपा और भाजपा सस्ती राजनीति कर रही हैं। उन्हें लगता है कि वे यहां बांग्लादेश बना सकते हैं। लेकिन मैं आपको बता दूं, मैं सत्ता की लालची नहीं हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पीड़िता के माता-पिता से कहा कि बलात्कारी को फांसी दी जाएगी। उन्होंने कहा, और मैं इस पर कायम हूं।