दिल्‍ली हिंसा से ध्‍यान भटकाने के लिए कोरोना वायरस को लेकर मच रही है 'हायतौबा' : ममता बनर्जी

चीन में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस ने भारत में भी दस्‍तक दे दी है। देश में अब तक इस वायरस ने 28 लोगों के संक्रमित कर दिया है। वहीं, दुनिया में इस वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 3000 से ज्यादा हो गई है। कोरोना वायरस को लेकर भारत में खौफ का माहौल बन गया है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि कोरोना वायस को लेकर देश में जानबूझकर डर का माहौल बनाया जा रहा है, ताकि दिल्ली में हुई हिंसा से ध्‍यान भटकाया जा सके। दक्षिण दिनाजपुर जिले के बुनियादपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने यह बात कही।

पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्‍ली हिंसा से ध्‍यान भटकाने के लिए इस वायरस को लेकर डर पैदा कर रही है। इस क्रम में उन्‍होंने कुछ चैनलों को भी आड़े हाथों लिया, जिन पर कोरोना वायरस की खबरों को प्रमुखता से दिखाया जा रहा है।

उन्‍होंने कहा, 'आज कुछ लोग कोरोना, कोरोना चिल्‍ला रहे हैं। हां यह खतरनाक बीमारी है, लेकिन इसे लेकर डरने की कोई जरूरत है। कुछ चैनल इस पर बढ़ा-चढ़ाकर रिपोर्ट कर रहे हैं और इसकी आड़ में दिल्‍ली हिंसा की घटना पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है।'

कोरोना वायरस को वैश्विक चिंता करार देते हुए ममता ने कहा कि दिल्‍ली हिंसा में जिन लोगों की मौत हुई है, वे कोरोना वारयरस से नहीं मरे हैं। उन्‍हें बीजेपी ने मारा है। अगर ये लोग कोरोना वायरस से मरे होते तो हम समझ सकते थे कि वे एक ऐसी बीमारी से मरे हैं, जिनका इलाज अभी उपलब्‍ध नहीं है। लेकिन अच्‍छे-खासे लोगों को निर्ममतापूर्वक मार दिया गया। जिंदगियां छीन ली गईं। बीजेपी ने कई परिवारों को तबाह कर दिया। लेकिन उनका अहंकार देखिये, उन्‍होंने इसके लिए माफी तक नहीं मांगी।

ममता की यह टिप्‍पणी ऐसे समय में आई है, जबकि केंद्र सरकार ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोगों को तमाम एहतियात बरतने की सलाह दी है और कुछ यात्रा परामर्श भी जारी किए हैं। केंद्र सरकार का स्‍वास्‍थ्‍य विभाग लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और अस्‍पतालों में इलाज की मुकम्‍मल व्‍यवस्‍था किए जाने की बात कही जा रही है।