सुप्रिया सुले ने गले लगाकर भाई अजित पवार का किया स्वागत, कहा - जिंदगी में कभी अच्छे दिन होते हैं, कभी बुरे...

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में पूरी राजनीतिक तस्वीर बदल गई है। कल तक देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री थे लेकिन अब उद्धव ठाकरे ये पद संभालने जा रहे है। भाजपा के साथ जाने वाले एनसीपी अजित पवार एक बार फिर शरद पवार के खेमे में आ गए हैं। ऐसे में एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने उनका स्वागत किया है। सुप्रिया का कहना है कि ...जिंदगी में कभी अच्छे दिन होते हैं, कभी बुरे... कुछ खट्टा-मीठा चलता रहता है। ये उनका ही घर है, ऐसे में स्वागत करने जैसी कोई बात नहीं है। बता दे, महाराष्ट्र में बुधवार से विधानसभा सत्र शुरू हो गया है। इस दौरान राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने विधानसभा में सभी विधायकों की अगवानी की। अजित पवार भी विधानसभा पहुंचे, जहां सुप्रिया सुले ने गले मिलकर उनका स्वागत किया। सुप्रिया अपने भाई अजित पवार के गले लगाकर कहा कि न तो पार्टी में और न ही परिवार में कोई अनबन है। उन्होंने कहा कि परिवार में अनबन हो सकती है लेकिन अलगाव नहीं। हम दोनों की बात की जाए तो वे मेरे भाई हैं और हमारे बीच कभी कोई विवाद नहीं रहा है।

कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के एक साथ आने पर सुप्रिया सुले ने कहा कि सभी अपने एजेंडे पर आगे बढ़ रहे हैं, कोई दिक्कत ना आए इसलिए हमने CMP बनाया है जिसके आधार पर सभी आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा फोकस गुड गवर्नेंस पर होगा।

बता दे, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को होटल ट्राइडेंट में मंगलवार को तीनों दलों के विधायकों की बैठक में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन का नेता चुना गया। इसके बाद देर शाम महाराष्ट्र विकास अघाड़ी का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने पहुंचा। इसमें आदित्य ठाकरे के साथ बालासाहेब थोराट, एकनाथ शिंदे, छगन भुजबल समेत कई नेता शामिल थे। उन्होंने राज्यपाल को विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा और सरकार बनाने का दावा पेश किया। उद्धव 28 नवंबर शाम 6:40 बजे शिवाजी पार्क में शपथ लेंगे। वे राज्य के 29वें मुख्यमंत्री होंगे।