रविवार को हुआ जयपुर क्रिकेट लीग का रंगारंग आगाज, सचिन पायलट की बॉल पर महेश जोशी ने लगाया जोरदार शॉट

बीते दिन रविवार को राजधानी जयपुर में स्वाधीन फाउंडेशन की ओर से मानसरोवर के केएल सैनी स्टेडियम में जयपुर क्रिकेट लीग का आगाज हुआ। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उद्घाटन मैच में पहली गेंद फेंककर टूर्नामेंट की शुरुआत की। कैबिनेट मंत्री महेश जोशी ने बल्लेबाजी में हाथ आजमाया। जयपुर क्रिकेट लीग में जयपुर के 250 वार्ड के 4 हजार से ज्यादा खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। लीग में 350 मैच होंगे। हर टीम दो-दो मैच खेलेगी। इसके लिए शहर के 10 अलग-अलग क्रिकेट ग्राउंड का चयन किया गया है। इसमें मैच टेनिस बॉल से 10-10 ओवर के खेले जाएंगे। सेमीफाइनल और फाइनल मैच लेदर बॉल से 20-20 ओवर के होंगे। लीग में विजेता टीम को एक लाख रुपए की नकद राशि और ट्रॉफी दी जाएगी। उप विजेता टीम को 51 हजार की नकद राशि और ट्रॉफी दी जाएगी। मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड 21 हजार रुपए नकद दिया जाएगा। बेस्ट फील्डर, बेस्ट बॉलर और बेस्ट बैट्समैन को भी अवार्ड दिया जाएगा।

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की बॉल पर पीएचईडी मंत्री महेश जोशी ने जोरदार शॉट लगाया। इस पर पायलट ने कहा कि महेश जोशी हमारी सरकार के मंत्री हैं। उन्हें मैं कैसे आउट कर सकता हूं। वैसे भी उन्होंने मुझे बॉलिंग कराने से पहले कहा था। ज्यादा तेज बॉल मत फेंकना। मैंने उन्हें कहा- चिंता मत करिए। स्वीट बॉल फेंकूंगा। पायलट ने कहा कि खेलों से शरीर फिट रहता है। इससे इम्यूनिटी भी बढ़ती है। इसलिए खेल बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद जयपुर में इतनी बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। ऐसे में हमें इस टूर्नामेंट में भी पूरे नियमों का पालन करते खेलना होगा। तब ही हम खुद को और सबको कोरोना से बचा पाएंगे।

जलदाय मंत्री महेश जोशी ने कहा कि राजस्थान में खेलों का बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस सरकार बहुत से काम कर रही है। राजस्थान में खेलों में नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप नौकरी भी दी जा रही है। जयपुर क्रिकेट लीग से भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा।