महात्मा गांधी की 150वीं जयंती, पीएम मोदी-राहुल गांधी ने राजघाट पर 'बापू' को दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मंगलवार को देश-विदेश में मनाई जा रही है। पूरा राष्ट्र उन्हें शत् शत् नमन करते हुए याद कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंचे हैं। उनसे पहले यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। गांधी जयंती के मौके पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई कार्यक्रमों में शरीक होंगे। राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद स्वच्छता पुरस्कार बांटेंगे। इस दौरान पीएम भी मौजूद रहेंगे। गांधी जयंती पर पीएम मोदी राष्ट्रव्यापी 'स्वच्छ्ता ही सेवा अभियान' का समापन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की पहली असेंबली लॉन्च करेंगे। पीएम मोदी ने अपनी 48वीं मन की बात कार्यक्रम में महात्मा गांधी का जिक्र किया था। उन्होंने बापू से जुड़ी कई बातों के बारे में बताया था।

पीएम नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के बाद जिस स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की है उसका आगाज शताब्दी पहले महात्मा गांधी ने कर दिया था। उन्हें भारत को स्वच्छ बनाने की प्रेरणा 1915 के हरिद्वार कुंभ में मिली थी। गोपाल कृष्ण गोखले की सलाह पर अफ्रीका से आने के बाद बापू देशाटन करते हुए पहली बार हरिद्वार पहुंचे थे। उस समय चल रहे कुंभ मेले में देश की भीषण गरीबी और हरिद्वार की गंदगी देखकर बापू दंग रह गए। यहां से लौटते ही बापू ने स्वयं झाड़ू उठाकर देश को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया था।

जहां एक तरफ पूरा देश आज बापू की 150वीं जयंती मना रहा है वहां राष्ट्रपिता खुद अपना जन्मदिन मनाना पसंद नहीं करते थे। वयोवृद्ध गांधीवादी रामचंद्र राही बताते हैं कि शायद गांधीजी अपना जन्मदिन नहीं मनाते थे लेकिन लोग इस खास दिन का जश्न मनाया करते थे। 1918 में उन्होंने अपना जन्मदिन मनाने वाले लोगों से कहा था, 'मरने के बाद मेरी यह कसौटी होगी कि मैं जन्मदिन मनाने लायक हूं या नहीं।' राही ने बताया, 'वह अपने जन्मदिन पर गंभीर रहते थे। भगवान से प्रार्थना करते थे, चरखा चलाते थे और ज्यादातर समय मौन रहा करते थे। किसी भी महत्वपूर्ण दिन को वह इसी तरह मनाते थे।'

महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र के वर्धा जिले में स्थित सेवाग्राम आश्रम जाएंगे, जहां वह कांग्रेस वर्किंग कमिटी के साथ बैठक भी करेंगे। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के बैनर तले हजारों किसान अपनी मांगों के साथ 2 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचने वाले हैं। किसानों की मांग है कि साल 2014 में मोदी सरकार बनने से पहले बीजेपी अपने घोषणापत्र में जो वायदे किए थे, उन वादों को पूरा करे।