मध्य प्रदेश में बुधवार को दूसरे दिन भी महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। देवालयों में पूजा अर्चना का दौर जारी है, वहीं जगह-जगह शिव बारातें निकाली जा रही हैं।
देश के अन्य हिस्सों की तरह मध्य प्रदेश में भी मंगलवार को महाशिवरात्रि मनाई गई और बुधवार को भी मनाई जा रही है। इस मौके पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना का दौर जारी है। महाकाल को सवा मन फूलों का सेहरा बांधा गया है और उनका आकर्षक श्रृंगार किया गया है।
इसी तरह राज्य के अन्य हिस्सों में भी महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। राजधानी के देवालयों में भी श्रद्घालुओं की सुबह से ही भीड़ है और वे विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं। मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर, खरगोन के ओंकारेश्वर मंदिर, खजुराहो के मतंगेश्वर मंदिर और भोजपुर मंदिर आदि स्थानों पर देश के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्घालु पूजा में लीन हैं और अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए आराधना कर रहे हैं।