महाराष्ट्र: सामने आए NCP के लापता विधायक, बोले- सुरक्षित हूं, पार्टी बदलने का कोई सवाल ही नहीं

महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर आज सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया, जहां बीजेपी (BJP) के सरकार गठन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कल यानी सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी है। अब सोमवार को सुबह 10:30 बजे मामले की सुनवाई होगी। साथ ही कोर्ट ने गवर्नर का आदेश और समर्थन पत्र कल सुबह तक तलब किया।शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार को नोटिसा जारी किया है।तुषार मेहता को सोमवार सुबह 10:30 बजे तक फडणवीस और अजित पवार का समर्थन पत्र दिखाने को कहा है। साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार से राज्यपाल के आदेश को भी मांगा है।

वही इससे पहले खबर थी कि शनिवार को शाहपुर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक दौलत दरोडा की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज की गई थी। कहा जा रहा था कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद से वे लापता हैं। गुमशुदगी की शिकायत दर्ज होने के बाद रविवार को एनसीपी विधायक दौलत दरोडा सामने आए और कहा कि वे सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी बदलने का कोई सवाल ही नहीं है। शरद पवार और अजित पवार जो भी फैसला लेते हैं, मैं उनके साथ हूं। किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें।

दरोडा के बेटे करन ने मीडिया से कहा कि शनिवार सुबह से उसे अपने पिता से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। करन ने अपने पिता से अपील की है कि उन्हें शरद पवार का ही पक्ष लेना चाहिए।