मुंबई के कोविड अस्पताल में लगी आग, 2 लोगों की मौत; 23 दमकल वाहन मौके पर पहुंची

मुंबई के भांडुप इलाके में एक मॉल की तीसरी मंजिल पर बने निजी COVID-19 अस्पताल में गुरुवार देर रात आग लग गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, हॉस्पिटल में भर्ती 76 मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया। इन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। आग की सूचना मिलते ही दमकल के 23 वाहन मौके पर पहुंच गए। बता दें कि ये अस्‍पताल एक ड्रीम्स मॉल की तीसरी मंजिल पर स्थित है।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रशांत कदम के अनुसार, आग को बुझाने के लिए करीब 22 दमकल वाहन अस्पताल पहुंच चुके हैं। ये निजी अस्‍पताल मॉल की तीसरी मंजिल पर स्थित है इसमें 76 COVID-19 रोगियों को भर्ती करवाया गया था। ये आग देर रात 12 बजकर 30 मिनट पर मॉल की पहली मंजिल पर लगी थी। ये लेवल-3 या लेवल-4 की आग बतायी जा रही है।

इस घटना के बारे में मुंबई के मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, 'मैंने पहली बार मॉल में अस्पताल देखा है। इस मामले में एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल में कोविड पेशेंट्स समेत 76 पेशेंट्स को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।'