Zika Virus: केरल के बाद अब महाराष्ट्र में ज़ीका वायरस की हुई एंट्री, पुणे में महिला मिली संक्रमित

केरल के बाद अब ज़ीका वायरस के मरीज अब महाराष्ट्र में मिलने शुरू हो गए है। संक्रमित मरीज़ पुणे जिले के एक गांव में मिला है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि संक्रमित पाई गईं 50 वर्षीय महिला मरीज पूरी तरह से ठीक हो गई हैं। विभाग ने कहा है कि मरीज और उसके परिवार के सदस्यों में ज़ीका वायरस के कोई लक्षण नहीं हैं।

सरकार की तरफ से कहा गया है कि ज़ीका से संक्रमित महिला पुरंदर तहसील के बेलसर गांव की रहने वाली है। महिला की शुक्रवार को जांच रिपोर्ट मिली थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि जीका संक्रमण के अलावा वो चिकनगुनिया से भी पीड़ित थी।

बयान में कहा गया है कि एक सरकारी चिकित्सा दल ने शनिवार को गांव का दौरा किया और सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों से मुलाकात करके उन्हें रोकथाम उपायों के बारे में निर्देश दिया।

लोक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने निरीक्षण करने के लिए बेलसर गांव का दौरा किया। राज्य निगरानी अधिकारी डॉ प्रदीप आवटे ने कहा, 'बेलसर गांव में जीका रोगी पूरी तरह से ठीक हो गया है और उनमें अब कोई लक्षण नहीं है। राज्य रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने भी गांव में निरीक्षण किया और स्थानीय अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा-निर्देशों के बारे में सूचित किया।'

केरल में जीका वायरस के 63 मरीज


उधर केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि केरल में शनिवार को एक नाबालिग लड़की सहित दो और व्यक्ति में जीका वायरस की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 63 हो गई। दोनों संक्रमित – 14 वर्षीय लड़की और 24 वर्षीय महिला – तिरुवनंतपुरम की निवासी हैं। 63 मामलों में से, 3 का इलाज चल रहा है और इनमें से कोई भी अस्पताल में भर्ती नहीं है।

केरल में बढ़ता कोरोना संक्रमण

केरल में पांच दिन से लगातार 20 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं। शनिवार को यहां 20,624 मामले दर्ज किए गए। यहां 80 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई, जबकि 16,865 लोगों ने इस बीमारी को मात दी। केरल में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1,64,500 हो गई है। इससे पहले शुक्रवार को 20,772, गुरुवार को 22,064, बुधवार को 22,056 और मंगलवार को 22,129 मरीज मले थे। केरल में बढ़ते मामलों को देखते हुए इस बार कंप्लीट वीकेंड लॉकडाउन रखा गया है। सिर्फ जरूरी वस्तुओं की दुकानों को छूट दी गई है। केरल में 12% पॉजिटिविटी रेट है।

कोरोना के दोबारा बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा कि जिन जिलों में संक्रमण दर 10% से अधिक है वहां, सख्त प्रतिबंधों पर विचार करने की आवश्यकता है। केंद्र ने कहा कि 46 जिलों में 10% से अधिक संक्रमण है। जबकि अन्य 53 जिलों में पांच से 10% के बीच है, इसलिए राज्यों को एक बार फिर कोरोना जांच में तेजी लाने की जरूरत है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि किसी भी तरह की ढिलाई से इन जिलों में स्थिति और खराब होगी।