ये है उद्धव के शपथग्रहण की गेस्ट लिस्ट, इन नेताओं का लगेगा जमावड़ा, शिवसेना द्वारा की जा रही खास तैयारियां

महाराष्ट्र (Maharashtra) में आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) शाम 6:40 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ ही एनसीपी और कांग्रेस की ओर से भी दो-दो मंत्री शपथ लेंगे। शिवसेना की तरफ से सुभाष देसाई और एकनाथ शिंदे, एनसीपी की तरफ से जयंत पाटिल, छगन भुजबल और कांग्रेस की ओर से बालासाहेब थोराट, अशोक चव्हाण शपथ लेंगे। उद्धव ठाकरे का शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के शिवाजी पार्क में होगा, जो शिवसेना के लिए काफी मायने रखता है। मुंबई के शिवाजी पार्क में ‘शनिवार वाड़ा’ के तर्ज पर मंच बनाया जा रहा है। शिवाजी पार्क में 6000 स्क्वायर फीट का मंच बनाया जाएगा, जिस पर 100 कुर्सियां लगाई जाएंगी। ऐसे में शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने के लिए शिवसेना की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है।

शपथ ग्रहण समारोह के लिए किसे-किसे न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (आने की पुष्टि नहीं)

सोनिया गांधी (आने की पुष्टि नहीं)

मनमोहन सिंह

अरविंद केजरीवाल

ममता बनर्जी

एमके स्टालिन

कमलनाथ

भूपेश बघेल

राज ठाकरे

अशोक गहलोत

अखिलेश यादव

चंद्रबाबू नायडू

कितना भव्य होने वाला है शपथ ग्रहण समारोह?

- शिवाजी पार्क में 70000 से अधिक कुर्सियों की व्यवस्था

- 6000 स्क्वायर फीट बड़ा मंच तैयार किया गया है

- मंच पर 100 कुर्सियां लगाई गई है जहां वीआईपी गेस्ट बैठेंगे

- मैदान में लगेंगी 20 से अधिक LED स्क्रीन।

- शिवाजी पार्क में हैं कुल 7 गेट, पास के आधार पर मिलेगी एंट्री

महाराष्ट्र में हो सकते हैं अधिकतम 43 मंत्री

बता दें कि महाराष्ट्र में अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं। राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा में मंत्रियों की संख्या 15 प्रतिशत (कुल सदस्य संख्या का) से अधिक नहीं हो सकती।

शिवसेना :

एकनाथ शिंदे
सुभाष देसाई
सुनील प्रभु
अनिल परब
दीपक केसरकर
गुलाबराव पाटिल
संजय राठोड
आशीष जायसवाल
गोपीकिशन बाजोरिया
तानाजी सावंत
उदय सामंत

एनसीपी :

अजित पवार
छगन भुजबल
जयंत पाटिल
दिलीप वलसे पाटिल
हसन मुश्रिफ़
राजेश टोपे
नवाब मलिक
अनिल देशमुख
धनंजय मुंडे
जितेंद्र अव्हाड

कांग्रेस :


पृथ्वीराज चव्हाण (स्पीकर बन सकते हैं)
अशोक चव्हाण
विजय वडेट्टिवार
सतेज पाटिल
अमित देशमुख
बालासाहेब थोराट
के सी पड़वी
सुनील केदार
नितिन राउत
यशोमति ठाकुर
विश्वजीत कदम
नाना पटोले
वर्षा गायकवाड़