कार्टून के जरिए BJP का शिवसेना पर तंज, तस्वीर में फडणवीस को बताया रिंग मास्टर

महाराष्ट्र में किसको मिलेगी सत्ता की चाबी इसको लेकर शिवसेना और बीजेपी द्वारा तरह-तरह के बयान दिए जा रहे है। आज शिवसेना के राज्यसभा सांसद और शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने अपने ताजा बयान में कहा कि अगर उद्धव जी ने कहा है कि राज्य का मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा तो वह जरूर होगा। अगर हम चाहें तो दो-तिहाई बहुमत से सरकार बना सकते हैं। हम कहेंगे कि अगर आपके पास (भाजपा) बहुत नहीं है तो सरकार बनाने की हिम्मत न करें। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता चाहती है कि सीएम शिवसेना से हो। यह कह कर संजय राउत ने यह साफ जाहिर कर दिया कि आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) को मुख्यमंत्री बनाने के मुद्दे पर अभी भी शिवसेना अडिग है।

वही बीजेपी के नेता तेजिंदर बग्गा की ओर से जारी कार्टून में देवेंद्र फडणवीस एक रिंग लिए हुए दिख रहे हैं, इसी के साथ वो कह हैं कि ‘आखिर तुम्हें आना है जरा देर लगेगी’। कार्टून में फडणवीस एक शेर की ओर इशारा कर रहे हैं। बता दें कि शिवसेना महाराष्ट्र में अपने आपको बतौर शेर प्रोयाजित करती है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी शिवसेना की ओर से बीते दिनों एक कार्टून साझा किया गया था। संजय राउत ने तब एक कार्टून में दिखाया था कि शेर की मुट्ठी में कमल का फूल है और गले में घड़ी, घड़ी NCP का चुनाव चिन्ह है। लेकिन जवाब आज बीजेपी की ओर से दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी को 15 निर्दलीय विधायक समर्थन दे सकते हैं। जिससे उसका आंकड़ा 105 से बढ़कर 120 विधायकों तक पहुंच सकता है। माना जा रहा है कि शिवसेना के सपोर्ट ना करने की स्थिति में अगर एनसीपी सदन से वॉक आउट करती है तो विधानसभा की संख्या घटकर 234 हो जाएगी। ऐसे में बीजेपी को बहुमत के लिए महज 118 सदस्य चाहिए। इसके बाद यदि शिवसेना बीजेपी के साथ आती है तो उसकी बारगेनिंग क्षमता कम हो जाएगी।