महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर पर घमासान के बीच मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा, कई जगह पर मनसे कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किया गया है, उन्हें हिरासत में लिया गया है। मेरे पर सुबह से कई जगह से फोन आ रहे हैं। बता दे, महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार लाउड स्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने को लेकर दोपहर तक प्रदेश में 250 से ज्यादा मनसे कार्यकर्ताओं व नेताओं को हिरासत में लिया गया है। मनसे प्रमुख ने कहा, जो लोग कानून का पालन नहीं कर रहे हैं उन्हें कुछ नहीं कहा जा रहा है। जो कानून का पालन करवाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया है कि जहां मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतरेगा, वहां हनुमान चालीसा होगा। राज ठाकरे ने कहा, यह सामाजिक विषय है, यह धार्मिक नहीं है। अगर वे इसे धार्मिक रंग देते हैं, तो हम भी उसी अंदाज में जवाब देंगे।
राज ठाकरे ने कहा, मैं ये नहीं कर रहा हूं कि अजान मत करिए, मस्जिद में प्रार्थना मत करिए। मेरा विरोध बस इतना है कि लाउडस्पीकर का इस्तेमाल मत कीजिए। राज ठाकरे ने कहा, मेरा विरोध सालभर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के खिलाफ है। कैसे मस्जिदों को लाउडस्पीकर के सालभर इस्तेमाल के लिए अनुमति दी जा सकती है।
राज ठाकरे ने कहा, मेरी बात को कई लोगों ने समझा है। कई मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अजान नहीं हुई है। जिन मस्जिदों ने मेरी बात को समझा है उनके प्रति आभार। उन्होंने बताया कि, महाराष्ट्र में करीब 90 प्रतिशत मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अजान नहीं हुई है।
मनसे प्रमुख ने कहा, यह एक दिन का मुद्दा नहीं है। मैं इसके लिए क्रेडिट नहीं लेना चाहता। इसमें सभी का सहयोग है। राज ठाकरे ने कहा, मुंबई में 1400 मस्जिदें हैं, 135 मस्जिदों पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश तोड़कर लाउडस्पीकर से अजान चलाई गई। मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि इन पर क्या कार्रवाई की गई? हमारी मांग सिर्फ सुबह की अजान के लिए नहीं है। जब तक सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतर जाते, यह अभियान जारी रहेगा।
राज ठाकरे ने कहा, मैं प्रार्थना के खिलाफ नहीं हूं। अजान के खिलाफ नहीं हूं। त्योहारों पर आप अनुमति के साथ लाउडस्पीकर चलाएं। लेकिन सालभर लाउडस्पीकर के हम खिलाफ हैं। राज ठाकरे ने कहा, हम राज्य में शांति चाहते हैं। हमारा कहना है साफ है कि मस्जिदों से अवैध लाउडस्पीकर हटाएं जाएं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन होना चाहिए।