सड़क किनारे कांटों के बीच पड़ी रो रही थी 5 महीने की बच्ची, पुलिस ने बचाई जान

पुणे के देहुरोड-कात्रज हाईवे पर चांदनी चौक के पास गुरुवार शाम एक 5 महीने की एक बच्ची कांटों के बीच पड़ी हुई रो रही थी। उसे बिलखता देख किसी शख्स ने पुलिस को फोन किया और उसे कांटों से निकाला। मौके पर पहुंचे दो पुलिसकर्मियों ने बिना वक्त गवाए तुरंत बच्ची को हॉस्पिटल पहुंचाया और उसकी जान बचाई। मौके पर पहुंचे सुरेश शिंदे और सुजय पवार नाम के कांस्टेबलों ने बच्ची को उठाकर जल्द से दूध पिलाया और उसके माता-पिता की तलाश शुरू की। यह तलाश शुक्रवार को पूरी हुई और बच्ची का चाचा उसको खोजते हुए कोथरुड पुलिस स्टेशन तक पहुंचा।

चाचा ने पूछताछ में बताया कि तेज बारिश की वजह से बच्ची अपने माता-पिता से बिछड़ गई थी। लेकिन पुलिस को संदेह है कि बच्ची को किसी ने जानबूझकर छोड़ा है। हालांकि, वह अब तक यह बता नहीं सका है कि बच्ची कांटों के बीच कैसे पहुंची। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। पुलिस स्टेशन पहुंचे चाचा ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया में शेयर हो रही तस्वीरों के बाद उसे पता चला कि बच्ची कोथरुड पुलिस स्टेशन में है। वह बच्ची को लेने पहुंचा तो पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बैठा लिया है।