नया दाव : NCP-शिवसेना सरकार को बाहर से समर्थन देने के पक्ष कांग्रेसी विधायक!

महाराष्ट्र (Maharashtra) में नई सरकार को लेकर उठापटक जारी है। वही आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सरकार गठन पर चल रही खींचतान के बीच अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। शरद पवार ने कहा है कि जो राजनीतिक हालात हैं, उस पर कहने को कुछ नहीं है। हमें विपक्ष में बैठने का मौका मिला है। पवार ने कहा कि जिन्हें जनादेश मिला है, उन्हें चीजें सुधारनी चाहिए और सरकार बनानी चाहिए, ताकि हमें जो रोल मिला है उसे हम निभा सकें। कांग्रेस और एनसीपी मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी। वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत से हुई मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल पर पवार ने कहा कि राउत से सियासी समीकरण को लेकर कोई बात नहीं हुई।

वही इस बीच कई कांग्रेसी विधायक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सरकार बनाने से रोकने के लिए शिवसेना को समर्थन देने के पक्ष में हैं। कांग्रेसी विधायकों का कहना है कि हमें शिवसेना और एनसीपी की सरकार का बाहर से समर्थन करना चाहिए और स्पीकर के पद पर दावा करना चाहिए। कांग्रेस विधायकों के इस फॉर्मूले के बीच महाराष्ट्र के चुनाव प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे शाम तक मुंबई पहुंचेंगे। खड़ने यहां कांग्रेस विधायकों से बात करेंगे।

इससे पहले एनसीपी ने मंगलवार को कहा था कि अगर शिवसेना बीजेपी के साथ गठबंधन खत्म करने का ऐलान कर देती है, तो महाराष्ट्र में एक नए राजनीतिक विकल्प पर विचार किया जा सकता है। एनसीपी से जुड़े सूत्रों ने बताया था कि उनकी पार्टी शिवसेना के साथ बातचीत आगे बढ़ाने से पहले चाहती है कि केंद्र सरकार में शिवसेना के इकलौते मंत्री अरविंद सावंत इस्तीफा दें। इस बीच कांग्रेस भी सरकार बनाने की कोशिशों में लगी है। सुबह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलने उनके घर पहुंचे।