महाराष्ट्र में पुलिस पर कोरोना की मार, 24 घंटे में 114 संक्रमित, अब तक 26 की मौत

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. यहां एक दिन में 8,381 ज्यादा मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। देश के किसी भी राज्य में यह एक दिन में ठीक हुए मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या है। अब तक 26997 मरीज ठीक होकर घर गए हैं। यानी अब तक कुल 43.3% संक्रमित मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं, 24 घंटे में कोरोना के 2,682 नए मरीज मिले। कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 62228 हो गया है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 116 मरीजों की मौत हुई है। कुल मौत का आंकड़ा 2098 हो गया है।

24 घंटे में 114 पुलिसकर्मी संक्रमित

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 114 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते एक पुलिसकर्मी की मौत भी हो गई है। राज्य में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या 2,325 हो गई है। अब तक कुल 26 पुलिसकर्मियों की कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौत हो गई है।

अधिकारी ने कहा कि संक्रमण से जान गंवाने वाले कुल पुलिसकर्मियों में से 16 मुंबई से, 3 अन्य नासिक ग्रामीण से, 2 पुणे और एक-एक सोलापुर शहर, सोलापुर ग्रामीण, ठाणे और मुंबई एटीएस से हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इन कोविड-19 रोगियों में से 249 पुलिस अधिकारी, जबकि 1,962 कॉन्स्टेबल रैंक के कर्मी हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि अभी तक इनमें से 970 ठीक हो चुके हैं।

कोरोना की रोकथाम और उपचार करने वाले संबंधित लोगों को राज्य सरकार ने 50 लाख रुपए का बीमा सुरक्षा कवच दिया है। इस संबंध में शुक्रवार को राज्य सरकार के वित्त विभाग ने शासनादेश जारी किया। फिलहाल, सरकार की यह योजना 30 सिंतबर 2020 तक लागू रहेगी।

शुक्रवार को जारी परिपत्रक के अनुसार, सेवा के दौरान संबंधित कर्मचारियों की कोरोना से मौत होने पर उनके परिजन को 50 लाख रुपए की सानुग्रह अनुदान राशि दी जाएगी। यह योजना सभी नगर निकायों और राज्य शासकीय सार्वजनिक उपक्रमों में भी लागू की जाएगी।