मुंबई में 60 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, बचाव अभियान जारी

मुंबई के लोअर परेल इलाके में एक 60 मंजिला रिहायशी इमारत में भीषण आग लग गई. फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। 19वें फ्लोर पर लगी आग की चपेट में 17वें और 20वें फ्लोर भी आ गए हैं। मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर भी मौके पर पहुंची हैं।

फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट के मुताबिक करी रोड इलाके की अविघ्ना पार्क बिल्डिंग में सुबह 11 बजकर 51 मिनट पर आग लगी थी। इसकी सूचना मिलते ही आसपास के फायर ब्रिगेड स्टेशनों से दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया। फिलहाल एक शख्स की गिरकर मौत होने के अलावा किसी और के हताहत होने की खबर नहीं है।