CM ममता बनर्जी पर आधा अधूरा राष्ट्रगान गाने का आरोप, BJP नेता ने मुंबई में दर्ज कराई शिकायत

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगा है। मुंबई के एक BJP नेता ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। BJP नेता ने पुलिस से शिकायत करते हुए यह आरोप लगाया है कि CM बनर्जी ने राष्ट्रगान को बैठकर गाया, जो कि उसका अपमान है। शिकायत में आगे कहा गया है कि ममता राष्ट्रगान थोड़ा सा गाने के बाद रुक जाती हैं। इसके अलावा बंगाल भाजपा ने भी इस मुद्दे पर बुधवार को बनर्जी पर निशाना साधा। CM बनर्जी तीन दिनों के दौरे पर महाराष्ट्र पहुंची हैं। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना के नेताओं के साथ मुलाकात की।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, मुंबई बीजेपी के एक नेता ने सीएम बनर्जी के खिलाफ कथित रूप से बैठकर गाने और '4 या 5 छंदों के बाद रुक जाने' के जरिए राष्ट्रगान के अपमान के आरोप लगाए हैं।

एजेंसी के अनुसार, बुधवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बनर्जी ने राष्ट्रगान पूरा नहीं किया और बीच में ही बैठ गई थीं। इस कॉन्फ्रेंस के कुछ मिनटों बाद ही कई राजनेताओं ने सीएम के इस बर्ताव का विरोध किया था।

महाराष्ट्र बीजेपी नेता प्रतीक कारपे ने ट्वीट किया, 'क्या यह राष्ट्रगान का अपमान नहीं है? जब सीएम ममता बनर्जी ने बैठकर राष्ट्रगान शुरू किया, तो वहां मौजूद कथित बुद्धिजीवी क्या कर रहे थे।'

उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम बीच में ही अचानक रुक गई थीं। भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्वीट किया, 'हमारा राष्ट्रगान हमारी राष्ट्रीय पहचान का एक ताकतवर प्रदर्शन है। सार्वजनिक पद धारण करने वाले कम से कम इतना कर सकते है कि वे इसका अपमान न करें…'

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने बुधवार को राकंपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात के बाद इशारों-इशारों में कांग्रेस पर निशाना साधा।

उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व वाले UPA को लेकर कहा कि अब UPA कोई गठबंधन नहीं है। यह खत्म हो चुका है। इससे पहले TMC प्रमुख ने राहुल गांधी पर सिविल सोसाइटी के सदस्यों से मुलाकात के दौरान निशाना साधा।

उन्होंने राहुल का नाम लिए बिना कहा कि अगर कोई कुछ करता नहीं है, विदेश में रहता है तो कैसे चलेगा। इसीलिए हमें कई दूसरे राज्यों में जाना पड़ा है।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'एक मजबूत विकल्प बनाना होगा, क्योंकि कोई भी जारी फासीवाद के खिलाफ नहीं लड़ रहा है। शरद जी सबसे वरिष्ठ नेता हैं और मैं यहां राजनीतिक दलों के बारे में चर्चा करने के लिए आई हूं। जो भी शरद जी ने कहा मैं उससे सहमत हूं। यहां कोई यूपीए नहीं है।'