महाराष्ट्र : मान गई सोनिया गांधी, शिवसेना के साथ गठबंधन को मिली हरी झंडी!

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना (Shiv Sena) के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार हो गई हैं। बता दें कि सोनिया गांधी ने बुधवार को एनसीपी प्रमुख के साथ दिल्ली में मुलाकात की। इस मुलाकात से ही यह बात निकलकर सामने आई है। बता दें कि आज यानी बुधवार की शाम दिल्ली में कांग्रेस की बैठक होनी है । इस बैठक के बाद तस्वीर और साफ हो सकती है। अब कांग्रेस पर ही एनसीपी और शिवसेना गठबंधन के भविष्य का भार है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) और शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था लेकिन मुख्यमंत्री पद पर खींचतान के बीच दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन टूट गया। शिवसेना चाह रही थी कि मुख्यमंत्री शिवसेना का बने लेकिन बीजेपी इसके लिए तैयार नहीं थी।

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात से पहले शरद पवार ने सोमवार को कहा था कि बीजेपी और शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और 'उन्हें अपना रास्ता चुनना है'। संसद में मीडिया से बातचीत में पवार ने कहा, बीजेपी-शिवसेना ने साथ चुनाव लड़ा था, एनसीपी और कांग्रेस ने साथ चुनाव लड़ा था। उन्हें अपना रास्ता चुनना है और हमें अपनी राजनीति करनी है।