शरद पवार से मिलेंगे उद्धव ठाकरे, शाम 4 बजे दिल्ली में कांग्रेस-NCP की अहम बैठक

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी की ना के बाद अब एक बार फिर सियासत गरमा गई है। चुनाव नतीजों के बाद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भारतीय जनता पार्टी ने राज्यपाल को बता दिया है कि वह सरकार बनाने में सक्षम नहीं है। अब शिवसेना से पूछा गया है कि क्या वह सरकार बनाना चाहेगी? ऐसे में एक बार फिर शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी एक्टिव हो गए हैं। शिवसेना एनसीपी की मदद से सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है लेकिन एनसीपी का कहना है कि शिवसेना को समर्थन देना है की नहीं यह फैसला सोनिया गांधी को लेना है। अब कांग्रेस ने राज्य के वरिष्ठ नेताओं को चर्चा के लिए शाम 4 बजे दिल्ली बुलाया है। बता दे, राज्यपाल ने शिवसेना को संख्या बल बताने के लिए शाम 7:30 बजे तक का वक्त दिया है। ऐसे में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे खुद सत्ता का समीकरण बनाने में पूरा जोर लगा रहे हैं।

इससे पहले मुंबई में एनसीपी कोर कमेटी की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि वो कांग्रेस के फैसले का इंतजार करेंगे, उसके बाद ही अपना निर्णय लेंगे।कांग्रेस के साथ आए बिना कोई विकल्प नहीं बन सकता है। इसलिए कांग्रेस का फैसला होते ही हम अपना फैसला लेंगे। नवाब मलिक ने कहा कि हमारी पार्टी वैकल्पिक सरकार बनाने के लिए तैयार है, लेकिन कांग्रेस से चर्चा के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

बता दे, शिवसेना विधायकों ने राज्यपाल को दिए जाने वाले पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इनके अलावा शिवसेना के साथ आने वाले निर्दलीय विधायकों ने भी दस्तखत कर दिए हैं। वहीं, दूसरी तरफ मल्लिकार्जुन खड़ने ने कांग्रेस विधायकों की राय वाले पत्र पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दिए हैं।